जशपुर जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भेलवां को मिली एनक्यूएएस सर्टिफिकेट
March 15, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं डॉ. आर. टोप्पो, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश में जिला जशपुर में स्वास्थ्य सेवाओं में निरंतर प्रगति हेतु प्रयास किये जा रहे हैं। जिले में अधिकतर संस्थाओं में कायाकल्प अंतर्गत पुरस्कृत होने के उपरांत विकासखण्ड फरसाबहार के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भेलवां का केन्द्रीय मानीटरिंग दल के द्वारा दिनांक 14 एवं 15 फरवरी 2022 को असेसमेंट किया गया। असेसमेंट उपरांत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भेलवां को 91.41 प्रतिशत अंक प्राप्त हुये हैं। उक्त संस्था को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन अपर सचिव एवं मिशन निर्देशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, केन्द्रीय कार्यालय, नई दिल्ली के माध्यम से दिनांक 11 मार्च 2022 को प्रदाय किया गया है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जशपुर अंतर्गत पदस्थ जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री स्मृती एक्का एवं जिला आर.एम.एन.सी.एच. सलाहकार डॉ. पुष्पेन्द्र कुमार सोनी, अस्पताल सलाहकार श्री राजेश कुरील व समस्त स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी, सलाहकार तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भेलवां के प्रभारी डॉ. मदन नायक एवं सभी अधिकारी, कर्मरियों एवं विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों का योगदान सराहनीय रहा। अवगत हो कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भेलवां क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवायें देने हेतु जानी जाती है। आगामी समय में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अधिक से अधिक संस्थाओं को एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन हेतु प्रयास किये जा रहे है।