जिला रायपुर के भारतीय डाक विभाग में निःशुल्क विधिक सेवा प्रदान करने की प्रक्रिया का हुआ शुभारंभ

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज ब्यूरो

रायपुर, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण,नई दिल्ली तथा छत्तीसगढ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के दिशानिर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर द्वारा जिला रायपुर के पोस्ट ऑफिस से समन्वय स्थापित कर समस्त पोस्ट ऑफिस में निःशुल्क विधिक सहायता पोस्ट ऑफिस से प्राप्त होने की योजना का शुभारंभ किया गया। इस योजना के प्रभावी क्रिन्यावयन हेतु समस्त पोस्ट ऑफिस को भी दिशानिर्देश प्राप्त हो चुके है।

इस योजना की मूल अवधारणा विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 से आयी है क्योकि इस अधिनियम का उद्देश्य मात्र मामलो मे सहायता प्रदान करना नही है बल्कि अधिनियम का यह भी उद्देश्य है कि हर व्यक्ति तक चाहे वह किसी भी निर्योग्यता के अधीन क्यों न हो उसकी न्याय तक पहुँच बहुत सरल तथा सुगम हो तथा भारत के हर तबके तक न्याय तथा विधि की जानकारी पहुंचे और हर व्यक्ति के विधिक तथा संवैधानिक अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

अब इस योजना के तहत कोई भी हितग्राही व्यक्ति सीधा निकटतम पोस्ट ऑफिस जाकर निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त कर सकते है। योजना के तहत विधिक सहायता हेतु आवेदन पोस्ट ऑफिस से प्राप्त किये जा सकते है। इसके अलावा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायपुर द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण का निःशुल्क विधिक सहायता मोबाईल एप्लीकेशन को सभी पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियो के शासकीय स्मार्ट फोन में प्रदान करा दिया.

गया है, जिससे किसी भी पक्षकार की सहायता तकनीक के माध्यम से भी की जा सके। इसके अतिरिक्त निकटस्थ प्राधिकरण या तालुका विधिक सेवा समिति के समस्त पते के विवरण वाले लिफाफे पोस्ट ऑफिस को उपलब्ध कराये गये है। जिससे उन लिफाफो के माध्यम से हितग्राही पक्षकार का आवेदन संबधित प्राधिकरण तथा समिति को प्रेषित किया जा सके। कोई भी हितग्राही व्यक्तियों को अब पोस्ट ऑफिस के माध्यम से नालसा की विभिन्न योजनाओं, सालसा की विभिन्न योजनाओं, निःशुल्क विधिक सलाह, निःशुल्क अधिवक्ता एवं अन्य सेवाओ का लाभ प्राप्त हो सकेगा।

उक्त योजना का शुभारंभ करने हेतु ए.के. सिहं असीस्टेन्ट डायरेक्टर, बी. आर यादव असिस्टेन्ट डायरेक्टर स्टॉफ, बी.एल. जांगडे मुख्य अधिकारी पोस्ट ऑफिस रायपुर एवं अन्य अधिकारीगण, प्राधिकरण से पैरालीगल वॉलिन्टियर्स श्रीमती अंजली पाण्डेय, कुमारी देवकी साहू तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बी.एल. जांगडे मुख्य अधिकारी पोस्ट ऑफिस रायपुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे लिए ये गर्व तथा हर्ष का विषय है कि न्याय प्रक्रिया में हमें राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण,नई दिल्ली तथा छत्तीसगढ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,बिलासपुर ने प्रमुख भूमिका प्रदान की है और हम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर तथा तालुका विधिक सेवा समिति गरियाबंद, तिल्दा, राजिम तथा देवभोग से समन्वय स्थापित कर दिये गये दायित्वों का निर्वहन कर हर वर्ग, क्षेत्र तथा सीमा तक न्याय पहुँचाने का कार्य करेंगे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!