वंदना का 19 वर्षों के बाद सपना हुआ पूरा, राजीव गांधी आश्रय योजना से जमीन पर मिला मालिकाना हक, भय और असुरक्षा की भावना हुई दूर
September 15, 2021समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो
राजनांदगांव, राजीव गांधी आश्रय योजना राजीव नगर के वार्ड क्रमांक 42 निवासी श्रीमती वंदना मेश्राम के लिए वरदान साबित हुई है। इस योजना के तहत भूमिहीन निवासियों को कब्जे के आधार पर निर्धारित शासकीय दर पर स्थायी पट्टा प्रदान किया जा रहा है। श्रीमती वंदना मेश्राम को 662 वर्ग फीट भूमि पर स्थायी पट्टा प्रदान मिलने पर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है। उन्होंने बताया कि वे लगभग 19 वर्षों से यहां निवास कर रही थी और अब इस वर्ष जमीन का मालिकाना हक मिला। पहले मन में यह भय रहता था कि कभी भी इस जमीन से बेदखल हो सकते हैं। 19 वर्षों के जद्दोजहद के बाद अब यह भूमि मिली है। परिवार में सभी खुश हैं। हमने यहां अपना पक्के का मकान बना लिया है। श्रीमती वंदना मेश्राम ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को इस सौगात के लिए तहेदिल से धन्यवाद दिया।