जशपुर को ग्रीन-क़ृषि जिला बनाना ही प्रमुख लक्ष्य, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की गईं माँग : यू. डी. मिंज

Advertisements
Advertisements

ग्रीन जिला बनेगी कार्ययोजना बैठक में संसदीय सचिव के साथ शामिल हुए क़ृषि वैज्ञानिक और विशेषज्ञ

संसदीय सचिव ने कहा पर्यावरण को नुकसान पहुँचाने वाले रेड और ऑरेंज श्रेणी के उद्योग नहीँ लगने दिए जायेंगे जशपुर को ग्रीन जिला बनाने की दिशा में समृद्ध कार्ययोजना बनाई जाएगी

जशपुर को ग्रीन जिला घोषित करने की माँग का प्रभारी मंत्री उमेश पटेल,जशपुर विधायक विनय भगत ने विधायक बृहस्पति सिंह ने समर्थन कर जशपुर बलरामपुर रामानुजगंज को ग्रीन कोरिडोर बनाने की माँग

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुर जिले को ग्रीन जिला बनाने के की दिशा में संसदीय सचिव एवं विधायक यू. ड़ी. मिंज सक्रिय रूप से सतत प्रयासरत है इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को पत्र लिख कर जशपुर को ग्रीन जिला घोषित करने की माँग भी की है उनकी इस माँग का प्रभारी मंत्री उमेश पटेल, संसदीय सचिव ,जशपुर विधायक विनय भगत ने भी समर्थन किया है उनके इस माँग का समर्थन करते हुए विधायक बृहस्पति सिंह ने बलरामपुर रामानुजगंज को भी ग्रीन जिला में शामिल करते हुए  ग्रीन कोरिडोर बनाने की माँग की है.

संसदीय सचिव एवं विधायक यू. ड़ी. मिंज ने कहा कि जशपुर को ग्रीन इको जिला बनाना ही एकमात्र उद्देश्य है, किसी भी स्थिति में जशपुर के जैव विविधता के साथ छेडछाड़ होने नहीँ दिया जायेगा और किसी भी प्रकार का पर्यावरण को नुकसान पहुँचाने वाले रेड और ऑरेंज श्रेणी के उद्योग नहीँ लगने दिए जायेंगे जशपुर को ग्रीन जिला बनाने की दिशा में कार्य किया जायेगा इसके लिए योजना बद्ध  समृद्ध विकास के लिए के लिए बैठक आयोजित की गईं जिसमें विभिन्न निर्णय लिए गए इस बैठक में ,क़ृषि महाविद्यालय के डीन डा . सिन्हा एवं प्रोफेसर, कृषि विज्ञान केन्द्र डुमरहार उद्यानिकी विशेषज्ञ प्रदीप कुमार एवं अन्य वैज्ञानिक,किसान अरविन्द साय  से चर्चा कर कार्ययोजना बनाई जाएगी और रिपोर्ट मुख्यमंत्री जी को सौपा जायेगा.

उन्होंने बताया कि आयोजित बैठक में जैव विविधता के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु कुनकुरी में रिसर्च सेंटर की स्थापना हेतु प्रस्ताव भेजा जा चुका है ।इसे स्थापित करने हेतु प्रयासरत भी है. इस रिसर्च सेंटर में  देशी बीजों का संग्रहायलय भी होगा.उन्होंने बताया कि जिले में एग्रो टुरिज्म की स्थापना हेतु अलग-अलग क्लाइमेटिक जोन के अनुसार उपयुक्त फलोद्यान एवं कृषि उद्यानिकी फसलों के चुनाव पर चर्चा की गईं.किसानों की आमदनी को बढ़ाने के लिए कुनकुरी विधानसभा में 61 सामुदायिक उन्नत बाडी विकास के सबंध में विस्तृत चर्चा अधिकारीयों से की गईं है.फरसाबाहर , कुनकुरी एवं दुलदुला  के महिला स्व सहायता समूह के महिलाओं हेतु मत्स्य पालन , मुर्गीपालन , गौपालन सह बुनियादी प्रसंस्करण के प्रशिक्षण हेतु कार्ययोजना बनाई जा रही है.

 विधायक श्री मिंज ने बताया कि  लोकल बोली में  जिला स्तरीय किसान कॉल सेंटर स्थापना हेतु चर्चा की गईं है. जशपुर को क़ृषि जिला बनाना ही लक्ष्य है। रेड या आरेज केटेगीरी वाले उद्योगों की स्थापना का विरोध सबसे प्रथम है.

https://samdarshinews.com/बड़ी-खबर-दो-वर्षो-के-अंतरा/
Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!