छत्तीसगढ़ धीवर समाज के वार्षिक अधिवेशन में शामिल हुए मंत्री डॉ. डहरिया, शेड, आहता एवं सामुदायिक शौचालय का किया लोकार्पण

March 27, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

नगरीय प्रशासन, विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया आरंग विकासखण्ड के ग्राम सिवनी गोढ़ी में छत्तीसगढ़ धीवर (ढीमर) समाज कोटनी परगना के वार्षिक अधिवेशन में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने 5 लाख रूपए की लागत से बने शेड एवं आहता तथा 3 लाख 50 हजार रूपए की लागत से बने सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण किया। उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि धीवर समाज के लोग मेहनती एवं परिश्रमी हैं। उन्होंने कहा कि मत्स्यपालन में समाज का महत्वपूर्ण योगदान है। डॉ. डहरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ में सभी वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं एवं कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जिसका फायदा सभी लोगों को उठाना चाहिए।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष रायपुर श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा, जनपद पंचायत अध्यक्ष आरंग श्री खिलेश देवांगन सहित श्री कोमल साहू, श्री पुरूषोत्तम धीवर, श्री लीलाराम तारक, श्री दिलीप धीवर सहित धीवर समाज के अन्य पदाधिकारी एवं पंचायतों के प्रतिनिधि मौजूद थे।