खैरागढ़ उप निर्वाचन : निर्वाचन लडऩे वाले 10 अभ्यर्थियों की सूची जारी, अभ्यर्थियों को चुनाव प्रतीक चिन्ह आबंटित

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, राजनांदगांव

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-73 खैरागढ़ उप निर्वाचन में निर्वाचन लडऩे वाले 10 अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है एवं अभ्यर्थियों को चुनाव प्रतीक चिन्ह आबंटित कर दिया गया है। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के श्री कोमल जंघेल को कमल, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के श्री नरेन्द्र सोनी को वर्ग में हल जोतता किसान, इंडियन नेशनल कांगे्रस से श्रीमती यशोदा निलाम्बर वर्मा को हाथ, फॉरवर्ड डेमोक्रेटिक लेबर पार्टी से श्री चुरण (विप्लव साहू) को हीरा, आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया से श्री ढालचंद साहू को कोट, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी से श्री मोहन भारती को नारियल फार्म, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से संतोषी प्रधान को आरी, निर्दलीय अभ्यर्थी अरूणा बनाफर को बैटरी टार्च, निर्दलीय अभ्यर्थी श्री नितिन कुमार भाण्डेकर को एअरकंडीस्नर एवं निर्दलीय अभ्यर्थी श्री साधूराम धुर्वे को कैंची चुनाव प्रतीक चिन्ह आबंटित किया गया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!