छांटा एवं मंदलोर में रामचरित मानस गान का आयोजन, रामायण और गीता को स्कूलों में पढ़ाने की व्यवस्था होनी चाहिए – बजाज

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने समीपस्थ ग्राम छांटा एवं मंदलोर में आयोजित से रामचरित मानस गान कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि रामायण और गीता मानव जीवन को सफल व सार्थक बनाने का सर्वोत्तम माध्यम है, इससे हमें संयमित व अनुशासित जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है इसे स्कूलों में पढ़ाने की व्यवस्था होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में जीवन की रफ्तार थम सी गई थी लेकिन संयम एवं अनुशासन में रहकर हम सबने कोरोना महामारी के  खिलाफ लड़ाई लड़ कर उसे परास्त किया है. श्री बजाज ने कहा कोरोना का दर्द अभी खत्म भी नहीं हुआ कि विश्व युद्ध की आहट सुनाई पड़ रही है. उन्होंने कहा कि मानव कल्याण के लिए युद्ध की स्थिति को टालना अति आवश्यक है, युद्ध किसी समस्या का समाधान नहीं बल्कि अनेक समस्याओं का कारक है, रूस चीन युद्ध का जिक्र करते हुए श्री बजाज ने कहा कि युद्ध को समाप्त करने के लिए पूरी दुनिया भारत की ओर निहार रही है तथा आशा भरी निगाहों से देख रही है. यह राम की भक्ति का ही परिणाम है कि भारत का सशक्त नेतृत्व आज दुनिया को शांति और सद्भाव का संदेश दे रहा है. इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री परदेशी राम साहू, पार्षद संजय साहू, आशीष पांडे, देवेंद्र पाटकर, गुलाबराव, तुकाराम साहू, देवेंद्र सेन, प्रेम सेन, मयूर पंजवानी, ग्राम पंचायत सरपंच भावेश दिवाकर, मंदलोर की सरपंच भुवनेश्वरी साहू, मेहत्तरु राम साहू, गुलाबराम साहू, गोपाल राम साहू, अशोक कुमार साहू, ताराचंद साहू, दशरथ साहू, शंकरलाल  साहू, युवराज साहू, रूपनारायण साहू, कृष्णकुमार साहू, रामानंद साहू, दिलीप देवांगन देवनारायण साहू, भानुराम साहू, लालाराम वर्मा, संजय ताम्रकार, पूरन साहू, राजाराम साहू, गोविन्द देवांगन, राजेंद्र देवांगन, तामेश्वर साहू, शत्रुध्न यादव एवं सुखेन पटेल सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!