मुख्यमंत्री 3 अप्रैल को जगदलपुर, दंतेवाड़ा और बलौदाबाजार-भाटापारा के विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने बस्तर जिले के प्रवास के दूसरे दिन कल 3 अप्रैल को जगदलपुर और दंतेवाड़ा तथा बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सुबह 10.10 बजे मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट, जगदलपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 10.45 बजे दंतेवाड़ा पहुचेंगे और वहां मां दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन करेंगे। मां दंतेश्वरी के दर्शन पश्चात मुख्यमंत्री श्री बघेल 11.25 बजे हेलीपेड दंतेवाड़ा से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट, जगदलपुर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12.05 से 12.35 तक टाउन हॉल, जगदलपुर में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन, बस्तर संभाग द्वारा आयोजित- पुरानी पेंशन आभार सम्मेलन में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल दोपहर 12.35 बजे टाउन हॉल से प्रस्थान कर 12.40 बजे लाल बाग मैदान जगदलपुर पहुंचेंगे जहां वे दोपहर 2.00 बजे तक वहां आयोजित ओबीसी सम्मेलन में शामिल होंगे।

कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री श्री बघेल सर्किट हाउस के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां से वे दोपहर 03.10 मां दन्तेश्वरी एयरपोर्ट पहुंचकर बलौदाबाजार- भाटापारा जिले के पलारी विकासखण्ड स्थित ग्राम-जर्वे के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री ग्राम-जर्वे के हाई स्कूल खेल मैदान में शाम 04.30 बजे से 05.30 बजे तक इंदिरा गांधी जी की प्रतिमा के अनावरण, विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण तथा छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के 76वें वार्षिक राज अधिवेशन में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल शाम 05.30 बजे ग्राम-जर्वे से कार द्वारा मुख्यमंत्री निवास रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!