कार्यपालक निदेशक श्री श्रीवास्तव को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रासंमिशन कंपनी के कार्यपालक निदेशक (सिविल) राजेश कुमार श्रीवास्तव की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति उपरान्त विद्युत सेवाभवन डंगनिया मुख्यालय में भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर पॉवर कंपनीज अध्यक्ष अंकित आनंद (आईएएस) ने उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीकात्मक भेंट प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि सेवानिवृत्त हो रहे दीर्घ अनुभवी अभियंता के कार्यों से प्रेरणा लेकर समस्त अभियंता पॉवर कंपनी की उत्तरोत्तर प्रगति की ओर अग्रसर बने रहेंगे।

लगभग 39 वर्षीय सेवायात्रा के दौरान अधिकारियों / कर्मचारियों से मिले सहयोग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सेवानिवृत्त कार्यपालक निदेशक श्री श्रीवास्तव ने अपना कार्य अनुभव साझा किये। इस अवसर पर उपस्थित प्रबंध निदेशक (जनरेशन) श्री एन. के बिजौरा, प्रबंध निदेशक (डिस्ट्रीब्यूशन) श्री हर्ष गौतम, प्रबंध निदेशक (होल्डिंग) श्रीमती उज्ज्वला बघेल प्रबंध निदेशक (ट्रेडिंग) श्री राजेश वर्मा सहित अन्य उच्चाधिकारियों ने सेवानिवृत्त ईडी को शुभकामनायें प्रेषित की। कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक (जनसम्पर्क) श्री गोविंद पटेल ने किया।

सेवानिवृत्त ईडी श्री श्रीवास्तव द्वारा मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के विद्युत विकास में महती भूमिका का निर्वहन किया गया है। पॉवर ट्रासंमिशन कंपनी में सिविल संकाय की महती जिम्मेदारी निभाते हुए वे पॉवर वितरण कंपनी का भी दायित्व संभाल रहे थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!