राष्ट्रीय पोषण माह: आंगनबाड़ी केन्द्र में पोषण किट का वितरण, जनमानस को दिया जा रहा सुपोषण का संदेश

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो

राजनांदगांव, राष्ट्रीय पोषण माह 2021 के दौरान जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों में हितग्राहियों को पोषण किट का वितरण किया गया। पोषण किट में रेडी टू इट फूड से बने व्यंजन, पोषण वाटिका में उत्पादित फल व सब्जियां व अन्य पौष्टिक खाद्य सामग्रियों को शामिल कर कुपोषित बच्चों के पालकों तथा गर्भवती महिलाओं को प्रदान किया गया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी केन्द्रों में गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया तथा गर्भवती महिलाओं को पोषण किट भेंट कर माता तथा शिशु के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गई। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पोषण किट में सम्मिलित पौष्टिक खाद्य पदार्थों के नियमित सेवन तथा उनके महत्व के विषय मे उपस्थित जनसामान्य को जानकारी दी गई।

उल्लेखनीय है कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 1 सितंबर से 30 सितंबर के मध्य राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। पोषण माह के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रों में प्रतिदिन विभिन्न प्रकार की गतिविधियों तथा कार्यक्रमों का आयोजन कर जनमानस को सुपोषण का संदेश दिया जा रहा है। इसी तारतम्य में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती रेणु प्रकाश ने जनप्रतिनिधियों, जनसमुदाय, पालकों, महिलाओं, किशोरी बालिकाओं, महिला स्व सहायता समूहों, युवा समूहों तथा अधिकारी कर्मचारियों को पोषण अभियान से अधिक से अधिक संख्या में जुड़कर अपनी सक्रिय सहभागिता प्रदान करते हुए जिले को कुपोषण मुक्त बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने की अपील की है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!