जय हो टीम की वालेंटियर मकरीबंधा की विघावती प्रति दिन गृहभेट करके शिशुवती माताओं और बच्चों को दे रही सेवा, विदयावती देवी ने ली शपथ गाँव में नहीं रहेगा कोई कुपोषित

Advertisements
Advertisements

 6 अप्रेल को लिया प्रशिक्षण, अब कदम रुकते नहीं,रोज घर से पोष्टिक भोजन लेकर पहुँचती है एक घर

गाँव के कबीर को आज अपने हाथों से खिलाया पोष्टिक भोजन

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के दिशा निर्देश में जय हो की टीम लोगों को जागरूक करने का बेहतर कार्य कर रही हैं | इसी कड़ी में जय हो की वालेंटियर मकरीबंधा की विदयावती देवी आज 14/4/2022 को अपने घर से खाना, दाल ,जोकी,करेला ,आम की चटनी आचार  और गुलाब जामुन लेकर कबीर को खिला रही है 6/4/2022 को जब ये जशपुर मे प्रशिक्षण ली तब से ये हमारे गांव मे हर रोज बच्चों ,शिशुवती माताओं यहां सघन गृहभेंट कर रही हैं और सेवा दे रही हैं|

ज़ब हम कुछ बेहतर करने का ठान लेते है तब हमारा रास्ता खुद ही सरल होता  जाता हैं और ज़ब दूसरों का भला करने निकलते हैं तो ईश्वर रास्ता बनता है और ज़ब बच्चों की सेवा की ठान लेते हैं तो कदम हमारे खुद ही नहीं रुकते हैं यहाँ हम बात करने जा रहें हैं एक ऐसी महिला की जो अपने पुरे क्षेत्र से कुपोषण ख़त्म करने का शपथ लेकर रोज अपने घर से किसी न किसी बच्चे के घर पहुँच कर अपने सामने उनको पोष्टीक भोजन कराती तब जाकर उसकी आत्मा को शांति मिलती हैं उनका यह काम 6 अप्रेल से लगातर चल रहा है

यहाँ हम बात कर रहें हैँ जशपुर जिले के दुलदुला के मक़रीबधा पंचायत की महिला विदयावती देवी की जिन्होंने कुपोषण खिलाफ जंग छेड दी हैं और अपने क्षेत्र में घूम घूम कर कुपोषण के प्रति लोगों को जागरूक कर रही हैं,आज  दिनांक 14/4/2022 को अपने घर से खाना लिया जिसमें पोषण से भरपूर जायकेदार सब्जियाँ दाल ,जोकी,करेला ,आम की चटनी आचार  और गुलाब जामुन लेकर गाँव के एक घर पहुंची और अपने खाने में से बच्चे कबीर को खिला रही है.

ज्ञात हो कि जिला प्रशासन, महिला बाल विकास और यूनिसेफ़ के सहयोग से युवाओं महिलाओं और बच्चों के सुरक्षा अधिकार और उनके बेहतर भविष्य के के लिए “”जय हो ” कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं इसी कार्यक्रम में मक़रीबधा पंचायत की महिला विदयावती देवी ने 6 अप्रेल को प्रशिक्षण लिया और तब से आज तक स्वयं सेवी के रूप में काम कर समाज को स्वस्थ बनाने का काम कर रही हैँ.  गांव मे हर रोज बच्चों ,शिशुवती माताओं यहां सघन गृहभेंट कर रही हैं और सेवा दे रही हैं

 उनके इस अच्छे काम के लिए कलेक्टर रितेश अग्रवाल, यूनिसेफ़ के अधिकारी और महिला बाल विकास के जिला अधिकारी अजय शर्मा ने सराहना की है.

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!