श्रम विभाग जशपुर द्वारा विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को किया जा रहा लाभाविंत
April 15, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
श्रम विभाग के द्वारा लगातार विभाग में संचालित योजनाओं से हितग्राहियों को लाभाविंत किया जा रहा है। श्रम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मण्डल द्वारा संचालित प्रसूति सहायता योजनांतर्गत 30 हितग्राहियों को कुल 5 लाख 90 हजार रुपए एवं असंगठित कर्मकार मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजनांतर्गत जशपुर तहसील के ग्राम पंचायत कुकुरभुंगा निवासी श्री राजकुमार पिता बालमुकुंद के उत्तराधिकारी सुशीला बाई को एक लाख रुपए की सहायता राशि दिया गया है।
पंजीकृत महिला श्रमिक को भगिनी प्रसूति सहायता योजनांतर्गत प्रथम दो बच्चों के जन्म उपरांत 20 हजार रुपए प्रदाय किया जाता है। असंगठित कर्मकार मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजनांतर्गत सामान्य मृत्यु पर 1 लाख रुपए की राशि प्रदान किया जाता है। श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने के लिए श्रम विभाग, लोक सेवा केन्द्र, व्हीएलई के माध्यम से दस्तावेजों के साथ पंजीयन करा सकते है। योजना की अधिक जानकारी के लिए कल्याण निरीक्षक अभिषक यादव मोबाईल नंबर 9111122448 पर संपर्क कर सकते है।