14 से 20 अप्रैल तक जशपुर जिले के विभिन्न स्थानों में चलाया जा रहा अग्नि सुरक्षा संबंधी जागरूकता अभियान
April 18, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 अप्रैल से 20 अप्रैल को अग्नि सुरक्षा सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है।
नगर सेना के जवानों द्वारा जशपुर नगर के मुख्य सड़को से आमजनों को अग्नि सुरक्षा हेतु जागरूक रहने के लिए नारे एवं बैनर के माध्यम से प्रेरित किया जा रहा है। कार्यक्रम में जिला सेनानी एवं अग्निशमन अधिकारी श्रीमती योग्यता साहू, नगर सेना के सूबेदार अ श्री बबन सिंह, सहायक उप निरीक्षक अ श्री शिवशंकर सोनपाकर, सतोष यादव, बलराम माँझी, देवेंद्र पाठक एवं बड़ी संख्या में नगर सेना के जवान उपस्थित थे।
जिले में चल रहे अग्निशमन सेवा सप्ताह के अंतर्गत जिला मुख्यालय जशपुर स्थित शासकीय भवनों ,विभिन्न व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, मेडिकल स्टोर्स, क्लिनिक, शो-रूम,पेट्रोल पम्प इत्यादि का निरीक्षण किया गया। जिसमें उक्त स्थानों पर उपलब्ध अग्नि शामक उपकरणों का परीक्षण किया जाकर नियत समयावधि अंतर्गत अग्निशामक यंत्रो को सुचारु रखने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि अग्निसुरक्षा सेवा सप्ताह का मुख्य उद्देश्य आगजनी से बचाव के संबंध मे जागरूक किया जाना है । भीषण गर्मी और शार्ट सर्किट से हो रही आगजनी घटना ना हो इसके लिए विभीन्न सार्वजानिक स्थलों जैसे बस स्टैंड मेला स्थल इत्यादि जगहों पर अग्निशामक यंत्र के प्रयोग हेतु फायरफाईटर नगर सेना टीम द्वारा उवबा ड्रिल भी दिया जा रहा है।