जैवविविधता का अभिलेखीकरण लोक जैव विविधता पंजिका (पीबीआर) का किया गया अनुमोदन
September 17, 2021राजनांदगांव वनमंडल द्वारा जिले में जैव विविधता समिति का गठन
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो
राजनांदगांव, छत्तीसगढ़ राज्य जैव विविधिता बोर्ड के निर्देशानुसार राजनांदगांव वनमंडल द्वारा जिले में जैव विविधता समिति का गठन किया गया । वनमंडल में अब तक कुल 502 जैवविविधता समितियां संचालित है। इन जैवविविधता समिति के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रांतर्गत पाये जानी वाली सभी प्रकार की जैवविविधता का अभिलेखीकरण लोक जैव विविधता पंजिका (पीबीआर) में किया जाना है। यह कार्य शासन द्वारा गैर शासकीय संस्थानों के माध्यम से कराया जा रहा है। एनजीओ द्वारा तैयार किये जाने वाले पीबीआर को जिले के विभिन्न विभागों में संबंद्ध अधिकारियों की एक तकनीकी सहायक समूह के माध्यम से परीक्षण एवं समीक्षा उपरांत अनुमोदन किये जाने की व्यवस्था दी गई है।
राजनांदगांव वनमंडल के लिए अधिकृत एनजीओ रिच्यूअल एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी रायपुर द्वारा प्रस्तुत किये गए लोक जैव विविधता पंजिका का वनमंडलाधिकारी राजनांदगांव श्री एन गुरूनाथन की अध्यक्षता में तथा तकनीकी सहायता समूह के सदस्यों ने बैठक में समीक्षा कर पीबीआर का अनुमोदन किया। वनमंडल कार्यालय में तकनीकी सहायता समूह के सदस्य जिला परियोजना अधिकारी जिला पंचायत, सहायक संचालक आदिम जाति, सहायक संचालक उद्यानिकी, कृषि विभाग एवं वेटनरी असिस्टेंट राजनांदगांव उपस्थित थे।