मोटर सायकल चोरी की घटना के 3 आरोपियों को तपकरा पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी की मोटर सायकल की बरामद

Advertisements
Advertisements

थाना तपकरा में आरोपीगणों के विरूद्ध भादवि की धारा 379, 34 के अंतर्गत अपराध क्रमांक 56/22 पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी कमल भगत उम्र 38 वर्ष निवासी तपकरा ने दिनांक 17 अप्रैल 2022 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह बीती रात्रि में अपने मोटर सायकल हीरो एचएफ क्रमांक CG 14 MC 0598 को घर के बाहर खड़ी किया था, लॉक करना भूल गया था। उक्त मोटर सायकल को कोई अज्ञात चोर, चोरी कर ले गया। प्रार्थी अपनी मोटर सायकल का आस-पास पता किया, कोई पता नहीं चला। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना तपकरा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की विवेचना के अंतर्गत थाना तपकरा द्वारा उक्त मोटर सायकल चोरी के अज्ञात आरोपी की लगातार पता-तलाश की जा रही थी। मुखबीर की सूचना पर उक्त चोरी के संदेही आरोपी सुभाष चौहान निवासी तपकरा खक्सीटोला को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर अपने साथीगण सुकरू राम पैंकरा एवं विकास केरकेट्टा के साथ मिलकर प्रार्थी की मोटर सायकल को दिनांक 16 अप्रैल 2022 की दरम्यानि रात्रि में चोरी करना बताया एवं सुभाष चौहान के कब्जे से चोरी की गई मोटर सायकल को ग्राम जबला पुलिया के नीचे से गवाहों के समक्ष बरामद किया गया। विवेचना दौरान प्रकरण के अन्य आरोपीगण सुकरू राम पैंकरा एवं विकास केरकेट्टा को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर मिलकर उक्त चोरी की घटना को घटित करना स्वीकार किया गया।

आरोपीगण 1- सुभाष चौहान निवासी उम्र 22 साल तपकरा खक्सीटोला, 2-सुकरू राम पैंकरा उम्र 21 साल निवासी खड़ियाटोली एवं 3-विकास केरकेट्टा उम्र 19 साल निवासी जबला के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से उन्हें दिनांक 19.04.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपीगणों को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक एल.आर. चौहान, स.उ.नि. हेमपाल सिंह, प्र.आर. 255 राजेश कुजूर, आर. 458 विनोद खलखो, आर. 292 विमल भगत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!