जशपुर जिले मे भी बढ़ा गर्मी का प्रकोप, विश्वास कार्यक्रम के अंतर्गत यातायात विभाग ने राहगिरों हेतु खोला प्याऊ

April 21, 2022 Off By Samdarshi News

जशपुर पुलिस द्वारा विश्वास कार्यक्रम के अंतर्गत यातायात शाखा जशपुर के सामने आम नागरिकों व राहगीरों को गर्मी से राहत दिलाने व प्यास बुझाने हेतु शीतल जल प्याऊ की व्यवस्था की गई

18 वर्षों तक यातायात शाखा जशपुर में अपनी सेवा दे चुके सेवानिवृत्त प्रधान आरक्षक प्रताप तिर्की ने फीता काटकर किया शीतल जल प्याऊ का शुभारंभ

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश में बढ़ती गर्मी व लू के मद्देनजर आम नागरिकों व राहगीरों को लू से बचाने, गर्मी से राहत दिलाने तथा प्यास बुझाने हेतु राज्य के समस्त विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। जिसके मद्देनजर   जशपुर  पुलिस द्वारा जिले के समस्त थाना /चौकी, यातायात शाखा में विश्वास कार्यक्रम के तहत सड़क किनारे, सार्वजनिक स्थानों में शीतल जल प्याऊ की व्यवस्था की जा रही है, जिससे कि प्याऊ का उपयोग कर आम नागरिक व राहगीर अपनी प्यास बुझा सकें तथा गर्मी से राहत पा सकें।

इसी तारतम्य में आज दिनांक 21-04-2022 को  यातायात शाखा जशपुर के सामने रांची रोड पर शीतल जल प्याऊ की व्यवस्था की गई है। जिसका शुभारंभ सेवानिवृत्त प्रधान आरक्षक  श्री प्रताप तिर्की ,जो कि  वर्ष 2000 से 2018  तक कुल 18 वर्ष तक यातायात पुलिस जशपुर में अपनी सेवाएं दे चुके हैं के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर प्रभारी यातायात शाखा जशपुर सूबेदार सौरभ चंद्राकर, यातायात स्टॉफ, व राहगीर मौजूद थे।