मोटर साइकिल डिस्काउंट में दिलाने तथा ड्राइविंग लाइसेंस बनवाकर देने का झांसा देकर लगभग 8 लोगों से लाखों रुपए की ठगी करने वाले फरार आरोपीगण को पत्थलगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार
April 24, 2022थाना पत्थलगांव में आरोपीगणों के विरूद्ध अप.क्र. 179/2021 धारा 420, 34 भा.द.वि. के तहत अपराध पंजीबद्ध
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी अताउल खान निवासी धरमजयगढ़ एवं अन्य 07 लोगों के द्वारा दिए शिकायत आवेदन पर जांच उपरांत ठगी का अपराध पाए जाने से दिनांक 19.08.2021 को धारा 420, 34 भा.द.वि. के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रार्थी अताउल खान उम्र 28 साल निवासी धरमजयगढ़, संजय भोय उम्र 29 वर्ष निवासी कोडकल खजरी, पंकज लकड़ा उम्र 30 साल निवासी तमनार, महेंद्र साव उम्र 29 वर्ष निवासी धरमजयगढ़, सुरेंद्र पैंकरा उम्र 29 साल निवासी लैलूंगा, धनंजय राम उम्र 19 वर्ष निवासी गुतुरमा, अमिताभ निवासी बतौली, विकास सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी अंबिकापुर का आरोपीगण भोज प्रसाद यादव एवं दिनेश कुमार यादव से विगत 1 वर्ष पूर्व से जान पहचान हुई थी।
उक्त दोनों आरोपीगणों द्वारा इन 8 व्यक्तियों से यह कहा गया कि दो पहिया वाहन खरीदने पर वाहन का पैसा तुरंत देने पर रुपये 5000 /- डिस्काउंट में एवं एक माह में गाड़ी लेने पर रुपये 10,000 /- से 15,000 /- रुपये डिस्काउंट एवं 6 माह में गाड़ी देने पर 50% डिस्काउंट दिया जाएगा, आरोपीगणों द्वारा पहले पैसा ले लिया जाता था, तथा सर्वप्रथम इन 8 व्यक्तियों को भोज प्रसाद यादव एवं दिनेश प्रसाद यादव द्वारा शो-रूम से गाड़ी दिलवाया गया। इन 8 व्यक्तियों से भोज प्रसाद यादव एवं दिनेश प्रसाद यादव द्वारा गाड़ी का संपूर्ण पैसा ले लिया गया है तथा इन लोगों को आरोपियों द्वारा यह कहा गया कि इसी नियम और शर्त पर ग्राहक खोजो और प्रचार-प्रसार करो, तो पंकज लकड़ा द्वारा लैला पैकरा एवं नंद साय पैकरा दोनों तमनार निवासी है, वह इन दोनों व्यक्तियों को भोज प्रसाद यादव एवं दिनेश प्रसाद यादव के माध्यम से मोटरसाइकिल दिलवाया, इन दोनों व्यक्तियों को 5000 रुपये डिस्काउंट पर गाड़ी दिलवाकर गाड़ी का संपूर्ण पैसा भोज प्रसाद यादव एवं दिनेश कुमार यादव द्वारा अपने पास रख लिया गया।
संजय भोय द्वारा 2 अन्य व्यक्ति को डिस्काउंट पर गाड़ी दिलवाया गया, इन दोनों से संजय भोय द्वारा पैसा लेकर भोज प्रसाद यादव एवं दिनेश प्रसाद यादव को भुगतान किया गया है। भोज प्रसाद यादव एवं दिनेश प्रसाद यादव द्वारा शोरूम में पैसा जमा ना करने पर राजू एक्का एवं विक्रम भगत को शोरूम के मैनेजर द्वारा दबाव बनाया गया कि तुमलोग वाहन का पैसा जमा करो तब इस बात की जानकारी उन्हें हुई कि भोज प्रसाद यादव एवं दिनेश प्रसाद यादव द्वारा उनसे एवं अन्य लोगों से पैसा लेकर शोरूम में पैसा जमा नहीं किया गया है। उक्त दोनों आरोपियों द्वारा प्रार्थी एवं अन्य लोगों से बेईमानीपूर्ण ठगी कर फरार हो गए।
भोज प्रसाद यादव द्वारा ग्रामीणों से रुपये 1,00,000 /- (एक लाख लेकर) 7 से 10 पर्सेंट ब्याज दिया जाता था इस संदर्भ में अताउल खान से 1 लाख लेकर ब्याज नहीं दिया तथा उसे मूलधन भी वापस नहीं किया।
भोज प्रसाद यादव एवं दिनेश प्रसाद यादव द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के नाम पर ग्रामीणों से पैसा लेने के उपरांत भी उन्हें ड्राइविंग लाइसेंस बनावाकर नहीं दिया गया। आरोपीगण घटना घटित कर फरार हो गए थे उनकी लगातार पता तलाश की जा रही थी।
विवेचना दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना पत्थलगांव द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर प्रकरण के उक्त दोनों आरोपियों को दबिश देकर अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया, पूछताछ में आरोपीगणों द्वारा उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया गया। आरोपीगण 1- भोज प्रसाद यादव उम्र 30 साल निवासी ग्राम गाला एवं 2-दिनेश कुमार यादव उम्र 32 साल निवासी भाथुडाँड़ थाना पत्थलगांव को दिनांक 24.04.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
विवेचना कार्यवाही एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक एन. एल. राठिया, उ.नि. ललित नेगी, आर. 225 सुरेंद्र यादव, आर. 118 लव कुमार, आर. 748 भवानी लाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।