ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत दूरस्थ वनांचल ग्राम रिसगाँव में नंगे पाँव स्कूल जाने वाले बच्चें अब जूते एवं चप्पल पहन कर आयेंगे पाठशाला

Advertisements
Advertisements

विकास खण्ड शिक्षा विभाग के ” ऑपरेशन मुस्कान ” को गति देने फर्ज संस्था ने प्राथमिक शाला रिसगाँव के बच्चों को बाँटे चप्पल, जूते एवं पानी की बॉटल

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, नगरी–धमतरी

कलेक्टर पी.एस.एल्मा की प्रेरणा एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह की पहल पर  वनांचल स्थित आदिवासी विकासखंड नगरी के सुदूर ग्रामों में रहने वाले प्राथमिक शालाओं के नंगे पाँव स्कूल जाने वाले जरूरतमंद बच्चो को ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत जूते एवं चप्पल प्रदाय करने की सराहनीय पहल की जा रही है| गर्मी के दिनों में तपती सड़कों पर बच्चों को अब नंगे पाँव नहीं चलना पड़ेगा, ऐसे सभी जरूरतमंद बच्चों को विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह की पहल पर विकासखंड नगरी के दूरस्थ ग्रामों के प्राथमिक शालाओं में कक्षा पहली से पांचवी में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को स्वैच्छिक रूप से प्रारंभ किये गए ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत  एक जोड़ी चप्पल , एक जोड़ी जूता एवं पानी का बॉटल उपलब्ध कराने की पहल की जा रही है|

विकास खण्ड नगरी में प्रारंभ किये गये ऑपरेशन मुस्कान में अपना योगदान देने के लिये धमतरी की समाजसेवी संस्था फ़र्ज़ ने भी अपना सहयोग प्रदान किया हैं । फ़र्ज़ संस्था धमतरी के संस्थापक एवं अध्यक्ष अब्दुल राशिद एवं संस्था के सदस्यों ने 23 अप्रैल 2022 को नगरी विकास खण्ड के दूरस्थ वनांचल ग्राम रिसगाँव के शासकीय प्राथमिक शाला के 53 बच्चों को ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत स्वैच्छिक रूप से सहयोग कर एक जोड़ी जूता, एक जोड़ी चप्पल एवं पानी का बॉटल प्रदाय किया गया| इस अवसर पर बी.ई.ओ. सतीश प्रकाश सिंह ने ऑपरेशन मुस्कान के बारे में पालकों, शाला विकास समिति के सदस्यों एवं ग्रामवासियों को बताया कि गर्मी के दिनों में नंगे पाँव स्कूल जाने वाले बच्चों की स्थिति को देखते हुए नगरी ब्लॉक के प्राथमिक शालाओं में कक्षा पहली से पांचवी में अध्ययनरत सभी जरुरतमंद बच्चों को स्वयंसेवी संगठनों, सेवाभावी लोगो के सहयोग से एक जोड़ी चप्पल एवं एक जोड़ी जूता, पानी का बॉटल उपलब्ध कराने की पहल की जा रही हैं|

ऑपरेशन मुस्कान को वर्तमान में पूर्णतः स्वैच्छिक भाव से स्वयं सेवी संस्थाओं , समाज सेवी लोगों के सहयोग से प्रारंभ किया गया है| कार्यक्रम में ग्राम पंचायत रिसगाँव की सरपंच श्रीमती ममता अग्रवानी, भगवान सिंह नाग, शाला विकास समिति के अध्यक्ष संजय यादव, उपाध्यक्ष पूरन सिंह नेताम, धनसिंह नेताम, मेघ बाई, तिहारिन, कृष्ण कुमार मरकाम, होमेश्वर दास मानिकपुरी, देव कुमार नाग, टेकराम ठाकुर, डॉ संतराम,  अक्षय कुमार, सोढ़ी गुलाल, प्रभारी प्राचार्य गाँधी राम ध्रुव, संकुल समन्वयक रिसगाँव कमलेश सार्वा, संकुल समन्वयक मेचका अशोक कुमार बिसेन, आरएचओ सेतु नंदिनी साहू, संजय सिंह परिहार, रिजवान मेमन, फ़र्ज़ संस्था धमतरी के सदस्य-कमलेश पटवा, मकसूद आलम, बंटी शेख, बंटी वाधवानी, जोगेंद्र मेश्राम ,सूरज चावला , अकरम खान, शिक्षकगण ओंकार प्रसाद गायकवाड़, नुमेश कुमार साहू , संजय कुमार सनवर्ती, टेकराम ठाकुर, कुमार सिंह ध्रुव, प्रताप सिंह अग्रवानी, भरत साहू राजकुमार नेताम , छात्र-छात्राएं, पालकगण एवं ग्रामवासी उपस्थित थे |

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!