कुल्लू मनाली में आयोजित स्काउट-गाईड के पर्वतारोहण, व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर में जशपुर के 6 स्काउटर व गाईडर हुए सम्मिलित

April 26, 2022 Off By Samdarshi News

बर्फ़ीली वादियों में स्काउट गाइड व स्काउटर गाइडर ने किया साहसिक पर्वतारोहण

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छतीसगढ़ के तत्वाधान में पर्वतारोहण, व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर का आयोजन कुल्लू मनाली में 18 अप्रैल से 25 अप्रैल 2022 तक आयोजित किया गया है। जिसमें जशपुर जिला शिक्षा अधिकारी जे.के.प्रसाद के निर्देशन  में 2 स्काउट और 3 गाईड एवं 1 प्रभारी शिविर में जशपुर जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे है।

जिले से दल प्रभारी दुर्गेश्वरी राठिया ने बताया कि हिमाचल प्रदेश की बर्फ़ीली वादियों में स्काउट गाइड व स्काउटर गाइडर ने पर्वतारोहण करते हुए मनाली के प्रसिद्ध बरोड़ परशा वॉटरफॉल की सुंदरता का लुफ्त उठाते हुए साहसिक पर्वतारोहण में सम्मिलित हुए। जिले से सम्मलित स्काउट गाइड के लिये यह अनुभव काफी रोमांचित करने वाला व आनंददायक रहा ।इसके पश्चात यहां करथ गर्म पानी (गंधक) के स्रोत नजदीक से देखने व नहाने का अवसर का भरपूर लाभ उठाया। शिविर के दूसरे दिन स्काउट गाइड ने रॉक क्लाईमिंग करने का रोमांचक अनुभव प्राप्त किया। साथ ही बर्फ से ढंकी चोटियों व सुहाने मौसम का आनंद लिया।

जिले के कुनकुरी और फरसाबाहर विकास खण्ड के स्काउट गाइड छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से इस शिविर में सम्मिलित हुए है। शिविर में सहभागी स्काउट गाइड के बच्चे जिसमें शा.उ.मा.वि. तुमला  वि.ख. फरसाबहार की कु प्रज्ञा पैंकरा, कुमारी अम्बिके चौहान, हरिश कुमार यादव शा.उ.मा.वि.नारायणपुर, वि.ख. कुनकुरी, करन कुजूर शा.उ.मा.वि.केराडीह वि.खं. कुनकुरी, संतोष चौहान शा.उ.मा.वि.बंदरचुआं, वि.ख. कुनकुरी एवं कुमारी दुर्गेश्वरी राठिया (प्रभारी) सम्मिलित रहे है.

शिविर में सफलतापूर्वक सहभागिता हेतु राज्य सचिव कैलाश सोनी, आयुक्त गाइड सरोज खलखो, मुख्य आयुक्त हरि प्रसाद साय, सचिव कल्पना टोप्पो, संयुक्त सचिव सरीन इक़बाल एवं जिला संगठन आयुक्त स्काउट प्रदीप कुमार यादव, जिला संगठन आयुक्त गाइड प्रीति सुधा किस्पोट्टा एवं प्राचार्य गण ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है।