जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 30 अप्रैल को, चयन परीक्षा के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण
April 27, 2022समदर्शी न्यूज ब्यूरो, रायगढ़
कलेक्टोरेट स्थित सृजन सभाकक्ष में गत दिवस रायगढ़ जिले के समस्त विकास खण्डो में आयोजित जवाहर नवोदय चयन परीक्षा 2022 के संबंध में संक्षिप्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह परीक्षा आगामी 30 अप्रैल 2022 को रायगढ़ जिले के 49 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जाएगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी केन्द्रों के केन्द्राध्यक्ष, केन्द्र स्तरीय पर्यवेक्षक तथा विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे। परीक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी जवाहर नवोदय विद्यालय भूपदेवपुर, रायगढ़ के प्राचार्य द्वारा दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में इस वर्ष सीबीएसई द्वारा परिवर्तित नियमों की जानकारी परीक्षा प्रभारी श्री मेघराज द्वारा दी गयी। परीक्षा का समय प्रात: 11 बजे से है। सभी परीक्षार्थियों को एक घंटा पूर्व अपने परीक्षा केन्द्र में उपस्थित होना अनिवार्य है। परीक्षार्थी वेब साईड प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है। परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र की दो प्रति प्रधान पाठक से हस्ताक्षर कर परीक्षा केन्द्र पर ले जाना अनिवार्य है। जिसकी एक प्रति प्ररीक्षा केन्द्रों में जमा कर ली जाएगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम के पश्चात केन्द्राध्यक्षों को परीक्षा की अगोपनीय सामग्री का वितरण किया गया।