क्वांटिफायबल डाटा आयोग द्वारा सर्वेक्षण तथा डाटा संग्रहण कार्य के लिए पंचम संशोधित कार्यक्रम घोषित, ग्राम पंचायत वार, वार्ड वार सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 05 मई को किया जाएगा

क्वांटिफायबल डाटा आयोग द्वारा सर्वेक्षण तथा डाटा संग्रहण कार्य के लिए पंचम संशोधित कार्यक्रम घोषित, ग्राम पंचायत वार, वार्ड वार सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 05 मई को किया जाएगा

April 29, 2022 Off By Samdarshi News

ग्राम पंचायत कार्यालय, जनपद कार्यालय, तहसील कार्यालय एवं निकाय मुख्यालय में जोन कार्यालय में होगा सूची का प्रारंभिक प्रकाशन

सूची के प्रारंभिक प्रकाशन पर दावा एवं आपत्ति 13 मई 2022 तक प्राप्त किए जाएंगे

आयोग के सॉफ्टवेयर में 29 अप्रैल से 04 मई तक एडिट ऑप्शन प्रारंभ रहेगा : डाटा एंट्री में त्रुटि होने पर सुधारा जा सकेगा

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, रायपुर

क्वांटिफायबल डाटा आयोग द्वारा राज्य की जनसंख्या में अन्य पिछडे़ वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के सर्वेक्षण तथा डाटा संग्रहण कार्य के लिए पंचम संशोधित कार्यक्रम घोषित किया है। आयोग के सचिव से प्राप्त जानकारी के अनुसार- डाटा संग्रहण पश्चात ग्राम पंचायत वार, वार्ड वार, सूची का प्रारंभिक प्रकाशन सभी ग्राम पंचायत कार्यालय, जनपद कार्यालय, तहसील कार्यालय एवं जोन कार्यालय निकाय मुख्यालय में 05 मई 2022 को प्रकाशित की जाएगी।

प्रारंभिक प्रकाशन पर दावा एवं आपत्ति 13 मई 2022 तक प्राप्त किए जाएंगे।

प्राप्त दावा एवं आपत्ति का निराकरण 24 मई 2022 तक किया जाएगा।

ग्राम पंचायत क्षेत्र में ग्राम सभा द्वारा एवं नगरीय निकाय क्षेत्र में पी.आई.सी/एम.आई.सी/सामान्य सभा द्वारा अनुमोदन  07 जून 2022 तक किया जाएगा।

ग्रामीण क्षेत्र में जनपद स्तर पर एवं नगरीय क्षेत्र में निकाय स्तर पर डाटा संकलन का कार्य 13 जून 2022 तक किया जाएगा।

जनपद एवं निकाय स्तर से जिला स्तर पर डाटा सम्प्रेषण 20 जून 2022 तक किया जाएगा।

राज्य स्तर से नोडल अधिकारियों द्वारा डाटा आयोग को प्रेषण का कार्य 28 जून 2022 तक किया जायेगा।

क्वांटिफायबल डाटा आयोग के सचिव यह जानकारी भी दी है कि आयोग के सॉफ्टवेयर में 29 अप्रैल से 04 मई तक एडिट ऑप्शन प्रारंभ कर दिया गया है। अभी तक की एंट्री में यदि कोई त्रुटि हो तो इसमें शीघ्र सुधार किया जा सकता है।