एनसीसी कैडेटों द्वारा अमृत महोत्सव के तहत फ्रीडम रन

September 18, 2021 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो

जगदलपुर, नवमीं छत्तीसगढ़ कम्पनी एनसीसी जगदलपुर के कमान अधिकारी कर्नल अजय धवन के निर्देशन में 18 सितम्बर 2021 को इस कार्यालय के अधिनस्थ जिला जगदलपुर के सभी महाविद्यालय/विद्यालयों के एनसीसी कैडेटों द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत फ्रीडम रन आयोजित किया गया। कमान अधिकारी कर्नल अजय धवन ने सबसे पहले एनसीसी कैडेटों को हरी झंडी दिखाकर आजादी का अमृत महोत्सव फ्रीडम रन प्रारंभ कराया। आजादी का अमृत महोत्सव फ्रीडम रन में लगभग 52 एनसीसी कैडेटो, एनसीसी अधिकारी चीफ आफिसर ए.के. बोस, सेकेण्ड आफिसर बीपी परेरा सुबेदार जयकांत सोरेन, सुबेदार जितेन्द्र राम तथा एनसीसी कार्यालय के संबंधित सभी पीआई स्टाफ उपस्थित थे।

Advertisements