प्रदेश में विद्युत आपूर्ति सामान्य, एनटीपीसी के लारा संयंत्र से मिलने लगी बिजली

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, रायपुर

छत्तीसगढ़ में विद्युत की मांग आपूर्ति सामान्य हो चुकी है। केंद्रीय उपक्रम एनटीपीसी के लारा संयंत्र में तकनीकी ख़राबी के कारण प्रदेश के कोटे की 400 मेगावाट विद्युत आपूर्ति नहीं हो पा रही थी, जिसके कारण विद्युत आपूर्ति  उद्योगों की प्रभावित रही। 26 अप्रैल को एनटीपीसी के लारा संयंत्र तकनीकी कारणों से बंद हो गया था, जिसके कारण केंद्रीय कोटे से छत्तीसगढ़ को मिलने वाली बिजली कम हो गई थी। लारा संयंत्र को शनिवार रात 11 बजे संचालन के लिये तैयार कर लिया गया और आज सुबह 10.24 बजे विद्युत उत्पादन शुरू हो गया, जिससे प्रदेश में मांग और आपूर्ति सामान्य हो गई।

छत्तीसगढ़ में विद्युत उपलब्धता पर्याप्त है। वर्तमान में विद्युत की मांग 4850  मेगावाट है। जबकि वर्तमान में उपलब्धता    4888 मेगावाट है। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी के संयंत्रों से 2318 मेगावाट बिजली मिल रही है। केंद्रीय उपक्रमों से शेष बिजली मिल रही है। एनटीपीसी के लारा संयंत्र के पुनः शुरू होने से स्थिति सामान्य हो चुकी है। उद्योगों समेत सभी उपभोक्ताओं को पर्याप्त बिजली मिल रही है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!