सनावल और रामचंद्रपुर में एमबीबीएस डॉक्टर की होगी पदस्थापना, रामचंद्रपुर में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल होगा प्रारंभ
May 5, 2022भू-अर्जन प्रकरणों के त्वरित निराकरण में लापरवाही : जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता निलंबित
दो माह के भीतर सभी पात्र किसानों को मिले मुआवजे की राशि मुख्यमंत्री श्री बघेल ने मुख्य सचिव को दिए निर्देश
ग्राम गांजर में धान खरीदी केंद्र और कामेश्वरनगर तथा शिलाजु में गौठान निर्माण की घोषणा
वैक्सीन वैन और बाइक एम्बुलेंस को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
तीन नवीन पुल निर्माण की घोषणा
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, रायपुर
भेंट-मुलाकात अभियान के तहत रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र के सनावल गांव पहुंचे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सनावल के ग्रामीण बैंक का निरीक्षण किया। उन्होंने सनावल के भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों की मांग पर क्षेत्र के लिए अनेक घोषणाएं की। मुख्यमंत्री ने ग्राम पचावल और त्रिशूली के बीच पांगन नदी में टूटे हुए पुल के फिर से निर्माण, इसी तरह ग्राम डिंडो से चेरा के बीच और ग्राम डिंडो डूमरपान के बीच छतकरम नदी पर पुल निर्माण की घोषणा की। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, विधायक श्री बृहस्पत सिंह, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू उपस्थित थे।
उन्होंने सनावल और रामचंद्रपुर में एमबीबीएस डॉक्टर की पदस्थापना कराने, रामचंद्रपुर में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ करने की घोषणा की। किसानों की मांग पर मुख्यमंत्री ने ग्राम गांजर में धान खरीदी केंद्र शुरू कराने की घोषणा करते हुए कहा कि इस क्षेत्र के किसानों को धान खरीदी केंद्र दूर होने से आ रही दिक्कतें इससे दूर होंगी। श्री बघेल ने सनावल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में कामेश्वरनगर और शिलाजु में गोठान निर्माण की घोषणा भी की।
दूरस्थ अंचल में बैंकिंग सेवा विस्तार पर लिया फीडबैक
मुख्यमंत्री ने ग्रामीण बैंक सनावल का किया निरीक्षण के दौरान किसानों की मांग पर डिंडो और रनहत में ग्रामीण बैक की शाखा खोलने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि दूरस्थ इलाकों में बैंकिंग सेवाओं का विस्तार होना चाहिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान ऋणमाफी के हितग्राहियों, खातों की संख्या, बैंक सखी और बैंक मित्र द्वारा दूरस्थ क्षेत्रों में दी जा रही बैंकिंग सेवाओं की भी जानकारी ली। इस दौरान 72 वर्षीय श्री मोहम्मद सुलेमान ने कृषि ऋण माफी के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रति आभार प्रकट किया। सनावल निवासी श्री मोहम्मद सुलेमान का 56 हज़ार का कृषि ऋण माफ हुआ है। बुजुर्ग श्री सुलेमान ने ऋणमाफी के लिए मुख्यमंत्री को दिल से आशीर्वाद दिया।
भू-अर्जन प्रकरणों के त्वरित निराकरण में लापरवाही के कारण गिरी गाज
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सनावल में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान जनता की शिकायत पर कन्हर अंतर्राज्यीय परियोजना के अंतर्गत भू-अर्जन प्रकरणों के त्वरित निराकरण में लापरवाही बरतने के कारण कार्यपालन अभियंता कार्यालय अधीक्षण अभियंता श्याम बरनई परियोजना मण्डल अम्बिकापुर उमाशंकर राम को निलंबित कर दिया। मुख्यमंत्री ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इस महत्वाकांक्षी सिंचाई परियोजना के लिए अपनी जमीन देने वाले किसानों के हितों की रक्षा सर्वाेपरि है, इस कार्य में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा काफी पहले मुआवजे की राशि जारी कर दी गई है, लेकिन अभी तक किसानों को मुआवजे की राशि नहीं मिली है। श्री बघेल ने मुख्य सचिव को निर्देश दिए कि दो माह के भीतर सभी किसानों को मुआवजे की राशि मिल जानी चाहिए। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जल संसाधन विभाग द्वारा कार्यपालन अभियंता के निलंबन का आदेश जारी कर दिया गया है।
वैक्सीन वैन और बाइक एम्बुलेंस को दिखाई हरी झण्डी
मुख्यमंत्री ने सनावल में वैक्सीन वैन और बाइक एम्बुलेंस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। पूर्णता वातानुकूलित इस वैन से बलरामपुर जिले के दूरस्थ अंचलों में भी टीके सुरक्षित पहुंचेंगे। बाइक एम्बुलेंस से पहुंचविहीन इलाकों के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेंगी।
मुख्यमंत्री ने सनावल ग्राम के निवासी श्री तपसी सिंह के घर पर उनके साथ जमीन पर बैठकर बड़ी आत्मीयता के साथ भोजन ग्रहण किया।