महारानी अस्पताल में बढ़ाई जाएगी आपातकालीन बिस्तरों की संख्या, जीवनदीप समिति की बैठक में लिया गया निर्णय

वेंटीलेटर युक्त एंबुलेंस की सेवा भी होगी प्रारंभ

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जगदलपुर

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री तथा बस्तर जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा की अध्यक्षता में आज जीवनदीप समिति की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टोरेट के प्रेरणा कक्ष में आयोजित इस बैठक में बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, संसदीय सचिव रेखचंद जैन, हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप, छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा प्राधिकरण के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार, चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम, महापौर श्रीमती सफीरा साहू, नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू, कलेक्टर रजत बंसल, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मीणा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित व्यास सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे।

इस बैठक में जिले की आवश्यकता को देखते हुए आपातकालीन वार्ड में बिस्तरों की संख्या बढ़़ाने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही अस्पातल में लिफ्ट लगाने, वेंटीलेटर युक्त एंबुलेंस की सेवा प्रारंभ करने, डायलिसिस विशेषज्ञ सहित अन्य कर्मचारियों की भर्ती के संबंध में चर्चा की गई। प्रभारी मंत्री श्री लखमा ने लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए कर्मचारियों की भर्ती में तेजी लाने के साथ ही बेहतर से बेहतर प्रबंध के निर्देश दिए।

Advertisements
error: Content is protected !!