आंगनबाड़ी भवन का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर भवन में रखे सामान की रात्रि में चोरी करने का प्रयास करने वाले आरोपी को चंद घंटे में सन्ना पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक अभिरक्षा में

May 7, 2022 Off By Samdarshi News

थाना सन्ना में आरोपी गोपाल राम बड़ाईक के विरूद्ध भा.द.वि. की धारा 457, 380, 511 के अंतर्गत अपराध क्रमांक 46/2022 पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी शंभु नागवंशी उम्र 21 साल निवासी उपरभादू ने दिनांक 6 मई 2022 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह दिनांक 5 मई 2022 की रात्रि लगभग 3 बजे अपने दोस्त के साथ कहीं से वापस आ रहा था, उसी दौरान रास्ते में वह दोनों देखे कि गांव में स्थित आंगनबाड़ी भवन का दरवाजा खुला हुआ था, भवन के अंदर से टार्च की रोशनी आ रही थी। प्रार्थी एवं उसका दोस्त दोनों भवन आंगनबाड़ी केन्द्र के पास गये तो देखे कि भवन में रखे आलू, मुंगफली, खाने का तेल एवं गिलास दरवाजा में पड़ा हुआ था एवं भवन के अंदर एक व्यक्ति पूर्व से मौजूद था, उक्त व्यक्ति प्रार्थी एवं उसके दोस्त को देखकर अचानक उन्हें धक्का देकर भाग रहा था, भागने के दौरान वह व्यक्ति एक सुरंगनुमा गढ्ढे में गिर गया, उक्त व्यक्ति गोपाल राम बड़ाईक को गांववालों के सहयोग से पकड़ा गया एवं थाना सन्ना को सूचित किया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध भादवि की धारा 457, 380, 511 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की विवेचना दौरान आरोपी गोपाल राम बड़ाईक को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया। आरोपी गोपाल राम बड़ाईक उम्र 55 साल निवासी उपरकोपा थाना सन्ना के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे दिनांक 6 मई 2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी सन्ना निरीक्षक भरतलाल साहू, सहायक उप निरीक्षक कमल सिंह राठिया, आरक्षक 574 सुरेश राम, आरक्षक 236 प्रदीप तिर्की की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

—–000—–