ग्रामीणों के कुंआ में लगे टुल्लू पंप की चोरी कर विक्रय करने हेतु ग्राहक की तलाश करने वाले दो आरोपियों को नारायणपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

May 7, 2022 Off By Samdarshi News

आरोपियों के कब्जे से चोरी किया हुआ कुल 3 नग टुल्लू पंप किया गया जप्त,

थाना नारायणपुर में आरोपियों बसंत एक्का एवं अलेक्सियुस कुजूर के विरूद्ध भा.द.वि. की धारा 379 के अंतर्गत अपराध क्रमांक 46/2022 पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

पुलिश से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी महेन्द्र यादव उम्र 24 साल निवासी बासनताला ने दिनांक 6 मई 2022 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह अपने कुंआ में हाफ एचपी का टुल्लू पंप कीमत रूपये 3350/- को लगाकर रखा है जिसे दिनांक 3 मई 2022 की बीती रात्रि में कोई अज्ञात आरोपी चोरी कर ले गया। प्रार्थी अपने टुल्लू पंप का आस-पास पता-तलाश किया कोई पता नहीं चला, उसी दौरान गांव के एक अन्य व्यक्ति ने उसे बताया कि उसके भी कुंआ में लगे टुल्लू पंप कीमत रूपये 4000 /- को कोई अज्ञात आरोपी चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना नारायणपुर में आरोपी के विरूद्ध धारा 379 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की विवेचना दौरान थाना नारायणपुर को मुखबीर से सूचना मिला कि बासनताला के कुछ लोग चोरी किया हुआ टुल्लू पंप को विक्रय करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहे हैं, इस सूचना पर तत्काल मौके पर जाकर बसंत एक्का एवं अलेक्सियुस कुजूर से टुल्लू पंप के संबंध में पूछताछ कर उनके पास चोरी का 3 नग टुल्लू पंप मिलने पर अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा उक्त चोरी के अपराध को घटित करना स्वीकार किया गया। आरोपी बसंत एक्का उम्र 40 साल एवं अलेक्सियुस कुजूर उम्र 52 साल दोनों निवासी बासनताला को दिनांक 6 मई 2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। प्रकरण की विवेचना एवं आरोपीगणों को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक जगसाय पैंकरा, आरक्षक धनेश्वर साय, आरक्षक वेद सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।