स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जशपुर में कक्षा पहली में प्रवेश हेतु लाटरी 9 मई को, कक्षा 2 से 12वीं में बढ़े हुए सीटों के लिए आवेदन पत्र 9 मई से उपलब्ध

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

स्वामी  आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जशपुर में शैक्षणिक सत्र 2022- 23 के लिए कक्षा पहलीे में प्रवेश  आवेदन फॉर्म आमंत्रित किया गया था । निर्धारित तिथि तक कुल 105 आवेदन पत्र प्राप्त हुए।  जिसमें 89 आवेदन पात्र पाए गए। जिनमें बालकों की संख्या 41 एवं बालिकाओं की संख्या 48 है।

राज्य शासन के निर्देशानुसार कोरोनावायरस से मृत्यु हुए पालकों के बच्चों को विशेष प्राथमिकता से प्रवेश दिया जाना है तथा बी.पी.एल, कमजोर पालकों के बच्चों के लिए कुल रिक्त सीट के  25 प्रतिशत सीट में  प्रवेश दिया जाएगा।  इसी प्रकार कुल रिक्त सीट के  50 प्रतिशत सीट बालिकाओं के लिए आरक्षित है।  लाटरी निकालने की प्रक्रिया 9 मई 2022 को  प्रातः 9 बजे से प्रारंभ की जायेगी। यह प्रक्रिया जिला शिक्षा अधिकारी के अध्यक्षता में गठित चयन समिति के द्वारा आवेदक, पालकों की उपस्थिति में संपन्न होगी।  विद्यालय के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता ने सभी सम्बन्धित पालकों को निर्धारित समय पर उपस्थित होने का आग्रह किया है। इस संबंध में सभी पात्र आवेदकों के पालकों को उनके मोबाइल पर संदेश भेज कर सूचित भी किया गया है।  अंग्रेजी माध्यम में कक्षा दूसरी से बारहवीं तक रिक्त सीटों में प्रवेश हेतु आवेदन 9 मई 2022 से 20 मई 2022 तक आमंत्रित है। इच्छुक विद्यार्थी या विद्यार्थियों के पालक उक्त अवधि में प्रातः 800 बजे से दोपहर 1200 बजे तक कार्यालय आकर निःशुल्क आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म के साथ  अभ्यर्थी को पूर्व कक्षा का मार्कसीट, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, बी. पी. एल. कार्ड,  की फोटो कॉपी  संलग्न कर 20 मई तक विद्यालय में जमा किया जा सकता है। कक्षा 2री से 12वीं में प्रवेश की  पूरी प्रक्रिया दिनांक 25 मई 2022 तक पूर्ण कर लिया जाएगा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!