भू अर्जन के लंबित प्रकरणों का करें त्वरित निराकरण : कलेक्टर श्रीमती साहू

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, कोरबा

कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में भू अर्जन एवं मुआवजा वितरण के संबंध में समीक्षा बैठक ली। श्रीमती साहू ने विभिन्न धाराओं में भू-अर्जन  से संबंधित लंबित प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।श्रीमती साहू ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को विभागों से समन्वय स्थापित कर भू-अर्जन से संबंधित प्रकरणों का निराकरण करने के लिए कहा। कलेक्टर श्रीमती साहू ने मुआवजा वितरण की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन प्रकरणों में मुआवजा वितरण शेष है उन प्रकरणों का तत्काल निराकरण करते हुए तत्काल मुआवजा वितरण करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर श्री सुनील नायक, संयुक्त कलेक्टर श्री विजेंद्र पाटले एस.डी.एम. कोरबा श्री हरिशंकर पैकरा, पौड़ी-उपरोड़ा एस.डी.एम. श्री नंदजी पांडे, पाली एसडीएम श्रीमती ममता यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisements
error: Content is protected !!