बड़ी खबर : मरीजों के लिए स्पष्ट रूप से सभी चिकित्सक पर्चे मे लिखें अनिवार्य रूप से जेनेरिक दावा – कलेक्टर जशपुर
May 9, 2022अवहेलना पाये जाने पर आई.एम.सी. के प्रावधानों के अंतर्गत होगी कार्यवाही
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर
कलेक्टर जशपुर रितेश कुमार अग्रवाल ने सिविल सर्जन सह् मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय जशपुर सहित सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारी, समस्त चिकित्सा विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी, समस्त प्रभारी अधिकारी प्रा.स्वा.केंद्र, समस्त अध्यक्ष, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन जशपुर को निर्देश दिए हैं कि मरीजों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए मरीजों हेतु कैपिटल लेटर में जेनरिक मेडीसीन अनिवार्य रूप से लिखे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक चिकित्सक को औषधियों के जेनरिक नामों का प्रयोग स्पष्टता से और अधिमानतः कैपिटल लैटर्स में करना चाहिये तथा उसे सुनिश्चित करना चाहिये कि दवा का पर्चा तथा दवाओं का प्रयोग तर्क संगत हो, तथा राज्य स्तर से प्राप्त समय समय पर दिये गये निर्देशानुसार मरीजों को कॅपिटल लेटर में जेनरिक मेडीसीन लिखा जाना अनिवार्य है। कलेक्टर ने निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा है उन्होंने अवहेलना पाये जाने पर आई.एम.सी. के प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही की करने के निर्देश दिए हैं।