मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रसिद्ध संतूर वादक पंडित शिव कुमार शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, रायपुर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महान संगीतकार और प्रसिद्ध संतूर वादक पंडित शिव कुमार शर्मा के निधन पर शोक प्रकट किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए पंडित शिव कुमार शर्मा को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि संगीत जगत ’शिव-हरी’ के नाम से मशहूर पंडित जी और श्री हरि प्रसाद चौरसिया जी की जोड़ी की कमी सदैव महसूस करेगा।

Advertisements
error: Content is protected !!