राज्य स्तरीय जैव विविधता कार्यक्रम जशपुर में आयोजित, जिले के समृद्ध जैव विविधता के सभी आयामों को प्रदर्शित करने छायाचित्र, लेख एवं चित्रकला का एक खुली प्रतियोगिता होगी आयोजित

राज्य स्तरीय जैव विविधता कार्यक्रम जशपुर में आयोजित, जिले के समृद्ध जैव विविधता के सभी आयामों को प्रदर्शित करने छायाचित्र, लेख एवं चित्रकला का एक खुली प्रतियोगिता होगी आयोजित

May 10, 2022 Off By Samdarshi News

18 मई 2022 को समय 04.00 बजे तक वनमण्डल के स्टेनो शाखा में जमा कर सकते हैं

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

संयुक्त राष्ट्र के द्वारा प्रति वर्ष 22 मई को जैव विविधता के मुद्दो के बारे में एवं जागरूकता बढ़ाने के लिये अन्तर्राष्ट्रीय जैवविविधता दिवस के रूप में घोषित किया गया है। इस अवसर पर राज्य के समृद्ध जैवविविधता के संरक्षण के लिये ध्यान आकृष्ट करने के लिये जागरूकता संबंधि विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं।

वनमण्डलाधिकारी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष राज्य स्तरीय जैव विविधता कार्यक्रम जशपुर में आयोजित किया जा रहा है। अन्तर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस का प्रसंग वाक्य (थीम) ” Building a shared future for all life (सभी जीवों के लिये एक साझा भविष्य का निर्माण) घोषित किया गया है। इस अवसर पर जिले के समृद्ध जैव विविधता के सभी आयामों जैसे कि वनस्पतियां (फलोरा), फौना (पशु पक्षियों, प्राकृति सौंदर्य, वन, वन्यप्राणी, जनजातिय सामाजिक विविधता, कृषि विविधता, सांस्कृतिक विविधता आदि विषयों को प्रदर्शित करता छायाचित्र लेख एवं चित्रकला संबंधित एक खुला प्रतियोगिता का आयोजन सभी आयु वर्ग के लिये किया गया है। फोटोग्राफी की साफ्ट कॉपी भी वन मंडल कार्यालय में दे सकते हैं। 

उपरोक्त सभी कला मूल एवं जिले से संबंधित होना चाहिए। सभी प्रविष्टि 18 मई 2022 को समय 04.00 बजे तक वनमण्डल के स्टेनो शाखा कक्ष में बंद लिफाफा के ऊपर अपना नाम, पता एवं मोबाईल नम्बर के साथ जमा कर सकते हैं। साथ ही समस्त प्रविष्टियों का मूल्यांकन जिला स्तरीय समिति द्वारा किया जायेगा एवं प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों का चयन किया जावेगा। चयनित प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि से सम्मानित किया जयेगा। पुरूस्कार राशि कमशः रूपये 10000 रूपये, 7000 एवं रूपये 5000 निर्धारित है। पुरूस्कार वितरण 22 मई को अन्तर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में किया जायेगा। उत्कृष्ट प्रविष्टियों का प्रदर्शन भी नाम के साथ इस समारोह में किया जायेगा। चयन के संबंध में जिला स्तरीय चयन समिति का निर्णय अंतिम होगा। इससे संबंधित अतिरिक्त जानकारी के लिये काष्ठागार अधिकारी मो. 9399711196 से सम्पर्क किया जा सकता है।