समर-कैम्प का पंजीयन हुआ निःशुल्क, कलेक्टर ने दी समर-कैम्प में प्रतिभागियों के अभिभावकों को शुल्क से राहत

प्रतिभागियों के पंजीयन की 14 मई 2022 तक बढ़ाई गई अवधि

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जिला प्रशासन द्वारा जिले के 8 विकास खण्डों में 11 से 20 वर्ष आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं/युवाओं के लिये दिनाँक 16 मई 2022 से 30 मई 2022 तक विभिन्न विधाओं में समर-कैम्प आयोजित किया जा रहा है। समर कैम्प में आवासीय प्रतिभागियों के लिये शुल्क रूपये 750/- एवं डेस्कालर प्रतिभागियों के लिये शुल्क रूपये 300/- निर्धारित किया गया था। समर कैम्प में प्रतिभागियों के पंजीयन हेतु दिनाँक 5 मई 2022 से 12 मई 2022 तक की अवधि नियत की गई है, जिसे दिनाँक 14 मई 2022 तक बढ़ा दिया गया है।

अभिभावकों के द्वारा विभिन्न माध्यमों से कलेक्टर के पास यह बात पहुंचाई गई कि समर-कैम्प में पंजीयन शुल्क एवं आवासीय शुल्क वहन करने हेतु सक्षम नहीं हैं। अतः समर कैम्प को शुल्क मुक्त किया जाये।

कलेक्टर द्वारा संवेदनशीलता का परिचय देते हुए, प्रतिभागियों को पंजीयन शुल्क एवं आवासीय शुल्क की छूट प्रदान करते हुए, समर-कैम्प पूरी तरह निःशुल्क किया गया है और अपील की गई है कि समर-कैम्प में अधिक से अधिक प्रतिभागी निःशुल्क पंजीयन करायें और शिविर में अपनी सहभागिता सुनिष्चित करें।

जिला प्रशासन द्वारा जिले के 08 विकास खण्डों में आयोजित समर कैम्प में, प्रति शिविर 100 से 200 प्रतिभागी (11 से 20 वर्ष आयु वर्ग) सम्मिलित हो सकेंगे। समर कैम्प में भाग लेने के लिये इच्छुक प्रतिभागी आवेदन फार्म सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, जशपुर /जिला शिक्षा अधिकारी, जशपुर एवं विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय जशपुर, मनोरा, दुलदुला, कुनकुरी, फरसाबहार, कांसाबेल, बगीचा एवं पत्थलगाँव, जिला- जशपुर (छ.ग.) के कार्यालय में निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं।

 समर कैम्प के प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रत्येक विकास खण्ड मुख्यालय में संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में आयोजित होगी। आवास की व्यवस्था छात्रावास भवन में की जायेगी। बालक एवं बालिका वर्ग के आवासीय प्रतिभागियों के लिये पृथक-पृथक भवन में आवासीय व्यवस्था उपलब्ध होगी।

समर कैम्प योगाभ्यास, एरोबिक्स, कैलिग्राफी, पेंटिंग, रंगोली, चित्रकला, कुकिंग (आईसक्रीम, मोमोस, केक) थर्मोकोल कटिंग, कम्प्यूटर, मिट्टी कला (पॉटरी मेकिंग), बांस शिल्प, काष्ठ शिल्प, छिंद कला, कबाड़ से जुगाड़, नृत्य, संगीत, वादन एवं गायन, व्यक्तित्व विकास, इनडोर गेम्स- लूडो, कैरम, शतरंज एवं स्थानीय खेल पर आधारित होगा। समर-कैम्प प्रातः 5:30 बजे से सायं 7:30 बजे तक आयोजित होगा। प्रत्येक विधा के बीच 30-60 मिनट का मध्यान्तर रखा गया है।

समर कैम्प में पंजीयन हेतु केवल 04 दिवस शेष है। पंजीयन की आखरी तारीख  14.05.2022 निर्धारित है। अतः अधिक से अधिक प्रतिभागी पंजीयन कराकर, निःषुल्क समर कैम्प का लाभ उठायें।

Advertisements
error: Content is protected !!