पुलिस अधीक्षक जशपुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर द्वारा जिले के विभिन्न थाना/चौकी में नामांकित महिला सेल के अधिकारी एवम जिला महिला प्रकोष्ठ की ली गई मीटिंग

Advertisements
Advertisements

जिला में महिला प्रकोष्ठ एवं सभी थाना/चौकी में पृथक से महिला सेल का गठन किया गया है एवं प्राप्त शिकायतों का समय सीमा में निराकरण किया जा रहा है

थाना/चौकी में उपस्थित होने वाले महिला फरियादी/आवेदिका की रिपोर्ट धैर्यपूर्वक सुनने, उनसे प्राप्त शिकायतों पर तत्काल निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।

सम्दाशी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

दिनांक 10 मई 2022 को नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय द्वारा जिले के विभिन्न थाना/चौकी में पदस्थ महिला सेल एवं जिला महिला  प्रकोष्ठ के अधिकारियों कर्मचारियों की मीटिंग ली गई।

मीटिंग में प्रत्येक थाना में पृथक से महिला सेल हेतु स्थान चिन्हांकित करने, उक्त स्थान में महिला सेल का बोर्ड लगाने तथा महिला सेल हेतु नामांकित अधिकारी कर्मचारियों के नाम एवं मोबाइल नंबर अंकित करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना/चौकी में गठित महिला सेल के अधिकारियों, कर्मचारियों को थाना/चौकी में उपस्थित होने वाले महिला फरियादी/आवेदिका की रिपोर्ट धैर्यपूर्वक सुनने उनसे प्राप्त शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही करते हुये आवश्यक काउंसलिंग एवं महिला संबंधी कानूनों की जानकारी प्रदाय करने हेतु निर्देशित किया गया।

थाना/चौकी में महिला सेल को प्राप्त शिकायतों हेतु पृथक से रजिस्टर संधारित करने एवं रजिस्टर  में शिकायत प्राप्ति दिनांक, आवेदिका, अनावेदक का नाम, शिकायत का विषय एवं की गई कार्यवाही का विवरण अनिवार्य रूप से लेख करने हेतु कहा गया। महिला सेल में प्राप्त शिकायतों का 7 दिवस में निराकरण करते हुए, सभी थाना/चौकी द्वारा प्रतिमाह 05 तारीख तक महिला सेल को प्राप्त शिकायत एवं उसके निराकरण के सम्बन्ध में जानकारी जिला महिला प्रकोष्ठ को भेजने हेतु निर्देशित किया गया। 

इस बैठक में जिला महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी उप निरीक्षक रश्मि थॉमस एवं विभिन्न थाना/चौकी से महिला सेल में कार्यरत अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक खिरोवती बेहरा, बैजन्ती किंडो, महिला प्रधान आरक्षक प्रेमिका कुजूर, हेमलता बुनकर, दामिनी टोप्पो, सुशीला, गायत्री, सविता दास एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।    

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!