‘आपके द्वार आयुष्मान‘ अभियान में 30 सितंबर तक च्वाइस सेंटरों में निशुल्क बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड

Advertisements
Advertisements

अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 104 पर किया जा सकता है संपर्क

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो

रायपुर, आपके द्वार आयुष्मान अभियान 2.0 के अंतर्गत रायपुर जिले के समस्त विकासखण्डों के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में संचालित च्चोंईस सेंटरों में योजनांतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य निःशुल्क 30 सितम्बर तक किया जा रहा हैं।

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों को  5 लाख रूपये एवं शेष पात्र परिवारों को डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत 50 हजार तक का लाभ मिल सकेगा। योजना के तहत ऐसे परिवार पंजीकृत किसी भी शासकीय एवं निजी चिकित्सालय में आयुष्मान कार्ड द्वारा निःशुल्क ईलाज का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

स्वास्थ्य विभाग रायपुर के अधिकारियों ने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत आपके द्वार आयुष्मान अभियान 2.0 के तहत् आयुष्मान कार्ड बनवाने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2021 हैं।

आयुष्मान भारत कार्ड बनाने हेतु राशन कार्ड एवं आधार कार्ड लेकर आना आवश्यक है। परिवार के सभी सदस्यों का अलग-अलग आयुष्मान भारत कार्ड बनाया जावेगा। अतः परिवार के समस्त सदस्यों के साथ अपने क्षेत्र के निजी चॉईस सेंटर में जाकर निःशुल्क आयुष्मान भारत कार्ड बनवाया जा सकता है। आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूर्ण रूप से निःशुल्क है। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु टोल फ्री नम्बर 104 या निकटतम् स्वास्थ्य केन्द्र या कार्यलय मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी रायपुर में प्राप्त किया जा सकता है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!