मुख्यमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस की दी बधाई : निःस्वार्थ सेवा के लिए नर्स बहनों को किया सलाम

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, रायपुर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 12 मई अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर समर्पण और सेवाभाव की प्रतिमूर्ति सभी नर्सों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि स्वास्थ्य सेवा में नर्सों का हमेशा से महत्वपूर्ण स्थान रहा है। चिकित्सक को भगवान का दूसरा रूप कहा जाता है। हमारी नर्स बहनें भी देवी स्वरूप होती है, जो निःस्वार्थ भाव से मानवता की सच्ची सेवा कर दूसरो के जीवन को खुशियों से भर देती हैं। श्री बघेल ने कोरोना संकट काल में नर्स बहनों द्वारा दिन-रात मरीजों की सेवा और कर्तव्य परायणता की सराहना करते हुए कहा कि निर्भीक योद्धा के रूप में कोरोना का डटकर मुकाबला करने वाली सभी स्वास्थ्य सेविकाओं को सलाम। आप सब ने संकट के समय में हम सबका संबल बनाए रखना। आप सबने जिस हिम्मत और हौसले के साथ मानवता की सेवा की है, वह काबिले तरीफ है।

Advertisements
error: Content is protected !!