सुपोषण के लिए सामुदायिक सहभागिता के जज्बे से अंचल में आई जागृति की लहर

September 20, 2021 Off By Samdarshi News

ग्राम ईरागांव के स्वसहायता समूह की महिलाओं ने अपने बाड़ी के पपीता की पहली फसल कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने के लिए दी उपहार स्वरूप

बच्चों के प्रति स्नेह और अपनत्व की भावना से अभिभूत होकर समूह की महिलाओं ने लिया यह निर्णय

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो

राजनांदगांव, सघन सुपोषण अभियान मानपुर विकासखंड में विशेष रूप से चलाया जा रहा है। अंचल में सुपोषण के प्रति जागरूकता की बानगी उस वक्त देखने को मिली जब ग्राम ईरागांव के गौठान की जय मां गौ लक्ष्मी स्वसहायता समूह की महिलाओं ने अपने बाड़ी के पपीता की पहली फसल कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने के लिए उपहार स्वरूप दे दी। बच्चों के प्रति स्नेह और अपनत्व की भावना से अभिभूत होकर समूह की महिलाओं ने यह निर्णय लिया। समूह की महिला श्रीमती प्रतिभा साहू, वेदिका साहू, पवारा बाई, उषा बाई, गंगा बाई ने सुपोषण अभियान में अपना योगदान दिया।

सुपोषण के लिए सामुदायिक सहभागिता के जज्बे ने अंचल में जागृति की लहर ला दी है। जिसमें जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, स्वयंसेवी संस्थाएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं एवं मितानिन सहित सभी लोगों की सहभागिता है। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के नेतृत्व में मानपुर विकासखंड में कुपोषण को दूर करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है। जिसके सार्थक परिणाम मिल रहे है। वहीं सघन सुपोषण अभियान का विस्तार मोहला एवं छुईखदान में भी किया गया है।