आपदा प्रबंधन, साहसिक गतिविधियों में भाग लेकर जशपुर स्काउट गाइड दल की पचमढ़ी से आज वापसी

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर

आपदा प्रबंधन साहसिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए स्काउट गाइड का दल पचमढ़ी के लिए दिनांक 05 मई को  रवाना हुआ था । राज्य स्तरीय पर्वतारोहण,व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर (साहसिक गतिविधि) का आयोजन 6 मई से 10 मई 2022 तक भारत स्काउटस एवं गाइडस राष्ट्रीय साहसिक संस्थान पचमढ़ी मध्यप्रदेश में आयोजित हुआ। इस साहसिक शिविर में शालाओं के 14 से 20 आयु वर्ग के स्काउट एवं गाइड, रोवार रेंजर छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए। जिसमें से जशपुर से 18 स्काउटर एवं 18 गाइडर तथा 4 प्रभारी सम्मिलित हुए । इस शिविर में समस्त स्काउटर एवं गाइडर को विभिन्न एक्टिविटी जैसे चिमनी क्लाइबिंग, लेडर क्रॉसिंग ,रसियन वाल, मंकी ब्रिज आदि एक्टिविटी कराई गई।  जिसके माध्यम से सभी विद्यार्थियों की शारीरिक विकास , मानसिक विकास एवं व्यक्तित्व विकास किया गया। अगले दिन स्काई साइकिलिंग , वैली क्रॉसिंग एवं जिपलाइन आदि एक्टिविटी का संचालन किया गया, जिससे आपदा में फंसे व्यक्तियों को सुरक्षा एवं सहयोग प्रदान किया जा सके। 9 मई 2022 को पचमढ़ी के नेशनल एडवेंचर इंस्टिट्यूट का 28 वा एनिवर्सरी मनाया गया

इस अवसर पर विभिन्न राज्यों के एवं विभिन्न जिलों के पदाधिकारी एवं अतिथि गण उपस्थित हुए। छत्तीसगढ़ के 110 विद्यार्थियों द्वारा करमा गीत पर सुंदर और मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसमें इस कार्यक्रम के सभी अतिथियों ने भी अपनी सहभागिता निभाई। पचमढ़ी के विभिन्न दार्शनिक स्थल जटाशंकर मंदिर, बी फॉल, म्यूजियम एवं पांडव गुफा का भी भ्रमण इस शिविर के माध्यम से कराया गया।  इन ऐतिहासिक स्थानों से सभी स्काउटर एवं गाइडर ने विभिन्न जानकारियां प्राप्त की। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य की महासमुंद , जशपुर एवं सुकमा जिले के स्काउट एवं गाइड ने हिस्सा लिया । साथ ही साथ यह एक राष्ट्रीय शिविर भी था , जिसमें महाराष्ट्र, राजस्थान, झासी एवं उत्तर प्रदेश के भी स्काउटर एवं गाइडर ने हिस्सा लिया। जशपुर जिले के शिविर का नेतृत्व संगठन आयुक्त गाइड प्रीति सुधा किसपोट्टा,स्काउट कोड़िनेटर मनोरा टुमनु गोस्वामी, देवंती पटेल कुनकुरी एवं योगेश धीवर दुलदुला ने किया । जशपुर जिले का कुशल नेतृत्व करने एवं सभी शिविरार्थियो के सकुशल वापसी पर भारत स्काउट एवं गाइड़ छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवनलाल चंद्राकर एवं राज्य सचिव कैलाश कुमार सोनी ,मुख्य संगठन आयुक्त हरि प्रसाद साय, जिला शिक्षा अधिकारी  एवं जिला कमिश्नर स्काउट जे के प्रसाद , आयुक्त गाइड सरोज खलखो, सचिव कल्पना टोप्पो , संयुक्त सचिव सरीन राज, एडिपीओ बी पी जाटवर, संगठन आयुक्त स्काउट प्रदीप कुमार यादव ने पूरी टीम को शुभकामनाएं दी।

Advertisements
error: Content is protected !!