छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के 12वीं की टॉपर कुंती साव एवं 10वीं की टॉपर सुमन पटेल को सांसद गोमती साय ने दी बधाई।

आशा अनुरूप परिणाम न प्राप्त कर सकने वालों को आगे अच्छी मेहनत करने का दिया सन्देश और कहा मेहनत करने वालों की कभी हार नही होती

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर/फरसाबहार

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संचालित बारहवीं की परीक्षा में पुसौर की छात्रा सुश्री कुंती साव  98.20 प्रतिशत एवं दसवीं की परीक्षा में बरमकेला की छात्रा सुश्री सुमन पटेल 98.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य में टॉपर बनने पर रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र सांसद श्रीमती गोमती साय ने फोन कर  हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। रायगढ़ एवं जशपुर जिले के मैरिट सूची में आने वाले छात्र-छात्राओं के साथ उन सभी 10 वीं और 12वीं कक्षा के सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।

छात्र-छात्राओं से कहा कि आप इसी प्रकार से सफलता के नए आयाम स्थापित करें और प्रदेश देश का नाम रोशन करें। जिन बच्चों को आशा अनुरूप परिणाम नहीं प्राप्त हुआ है वो आगे अच्छी मेहनत करें, क्योंकि मेहनत करने वालो की कभी हार नही होती है।

Advertisements
error: Content is protected !!