अरकू वैली के समान बस्तर जिले का भी है वातावरण, कॉफी उत्पादन के लिए बड़े स्तर पर करे काम
September 21, 2021बस्तर कॉफी के उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु कार्ययोजना बनाने कलेक्टर ने समय-सीमा की बैठक में दिए निर्देश
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो
जगदलपुर, बस्तर कॉफी को मिल रहे अच्छा प्रतिसाद को देखते हुए कलेक्टर रजत बंसल ने बस्तर कॉफी के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने यह निर्देश जिला कार्यालय के प्रेरणा कक्ष समय-सीमा की बैठक में दिए। श्री बंसल ने कहा कि आंध्र प्रदेश राज्य के अरकू वैली के समान बस्तर जिले का भी वातावरण है। कॉफी उत्पादन के लिए बड़े स्तर पर काम किया जाना है। कृषि वैज्ञानिक श्री सिंह ने बताया कि समुद्र तल से 600 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में कॉफी का उत्पादन के बेहतर परिणाम मिलते हैं। बस्तर जिले के विकासखण्ड बास्तानार, बकावण्ड, लोहण्डीगुड़ा, दरभा, तोकापाल के लगभग 26 गांवों का चिन्हाकंन किया गया है। कॉफी उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु कलेक्टर श्री बंसल ने जनपद पंचायत के सीईओ को चिन्हाकिंत गांवों के ग्रामीणों को कॉफी उत्पादन के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों से बीआरजीएफ, केन्द्रीय सहायता मद और डीएमएफ से निर्माण कार्यों की उपयोगिता प्रमाण पत्र, एमबी, निर्माण उपरांत फोटोग्राफ्स आदि देने के निर्देश दिए। बैठक में सभी जनपदों में भारत नेट से पंचायत भवन तथा स्कूलों को दी जा रही इंटरनेट की सुविधा का संज्ञान लिया गया। इसी प्रकार पंचायत भवन, राशन दुकान आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्वास्थ्य केन्द्रों, स्कूलों व आश्रम में लाईट की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए। वर्मी कम्पोस्ट खाद के विक्रय में समीक्षा कर तेजी विक्रय करने के निर्देश सीईओ जनपद पंचायतों को दिए।
बैठक में कलेक्टर श्री बंसल ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के अधिकारी को जल जीवन मिशन के कार्यो में प्रगति लाने कहा गया। आंगनबाड़ी, स्कूलों में जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाईन विस्तार की समीक्षा की गई। बैठक में पीजी पोर्टल, जन शिकायत वेब तथा पोस्ट से प्राप्त प्रकरणों और समय-सीमा के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने पोषण माह अभियान के तहत कुपोषित बच्चों को एनआरसी में दाखिल करवाने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर अरविंद एक्का ने सभी एसडीएम व तहसीलदार को जनपद स्तर पर स्थित हाउसिंग बोर्ड के मकान का हस्तांतरण के उपरांत मकान आंबटन करने की कार्यवाही करते हुए जनपद व तहसील मुख्यालय में कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करवाने कहा। अपर कलेक्टर ने समस्त विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड-19 का टीकाकरण सभी विभाग कर्मचारियों का शत-प्रतिशत होना अनिवार्य है। बैठक में सभी विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।