अब तेंदूपत्ता खरीद कर ग्रामीणों की समिति ने हवा में उड़ रहे भूपेश के कुतर दिए पंख- भाजपा

Advertisements
Advertisements

जनता के आक्रोश ने मुख्यमंत्री के भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की दिशा और दशा बदल दी है

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष तथा कांकेर के पूर्व सांसद विक्रम उसेंडी, कांकेर सांसद मोहन मंडावी, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कहा है कि वनांचल पखांजूर के ग्रामीणों ने खुद की समिति बनाकर पांच सौ रुपये सैकड़ा की दर से तेंदूपत्ता खरीद कर हवा में उड़ रहे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पंख कुतर दिये हैं। ग्रामीण जनता ने सरकार की तेंदूपत्ता नीति के विरोध में खुद की समानांतर तेंदूपत्ता खरीदी शुरू की है। सरकार के मुंह पर तमाचा है कि सरकारी समिति में 70 हजार गड्डी पहुंचीं तो ग्रामीणों की अपनी समिति में चंद रोज में दो लाख गड्डियां खरीद ली गईं। ग्रामीणों की समिति संग्राहकों से पत्ता खरीद कर वन विभाग की बजाय सीधे ठेकेदारों को तेंदूपत्ता बेचेगी और सरकार से ज्यादा पैसा संग्राहकों को देगी। भूपेश बघेल की सरकार परजीवी है जो केंद्र के पैसे से चल रही है लेकिन हमारे छत्तीसगढ़ के वनवासी स्वावलंबी हैं जो सरकार से अधिक दर पर वनवासियों से तेंदूपत्ता खरीद रहे हैं। अब क्या भूपेश बघेल सरकार इन वनवासियों पर तेंदूपत्ता तोड़ने की पाबंदी लगायेगी !

भाजपा नेताओं ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार की सारी नीतियां पूरी तरह विफल हो चुकी हैं। जनता का आक्रोश मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान सामने आ रहा है और इससे घबराये भूपेश बघेल के भ्रमण कार्यक्रम की दिशा और दशा बदल गई है। यह कार्यक्रम भूपेश बघेल की छबि चमकाने के लिए पहले से ही प्रायोजित था और अब पूरी तरह नियोजित हो गया है। जनता मुख्यमंत्री को उनकी सरकार की बदसूरती और बदनीयती का आइना नहीं दिखा सकती। सरकार का प्रचार तंत्र जर्जर दीवार पर रंग रोगन कर रहा है, लेकिन जनता का आक्रोश तथा सरकार की विफलता हर रोज सामने आ रही है। सरकार ने जनता का भरोसा खो दिया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!