अपराध की रोकथाम हेतु पुलिस विभाग की पहल : ऑनलाईन शॉपिंग साईट से मंगाये गये चाकू/छुरी एवं अन्य धारदार उपकरणों को किया गया बरामद

May 17, 2022 Off By Samdarshi News

अनुविभागवार किया गया था चार टीमों का गठन

चारों टीम द्वारा कुल 204 नग चाकू/छुरी एवं अन्य धारदार उपकरण किया गया बरामद

खतरनाक धारदार हथियार रखने पर आर्म्स एक्ट के अंतर्गत की जाती है वैधानिक कार्यवाही

विश्वास अभियान के अंतर्गत सायबर जागरूकता हेतु लगाई जाएगी “सायबर की पाठशाला”

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जिला जशपुर के विभिन्न थाना/चौकी क्षेत्रार्न्तगत ऑनलाईन शॉपिंग साइट से आपत्तिजनक चाकू/छुरी मंगाई जा रही है, जिससे इन साधनों का उपयोग अपराध घटित करने में एवं अनेक प्रकार के अप्रिय घटना घटित होने की संभावनायें बनी रहती है. जिसके रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल  एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पाण्डे के निर्देशन में ऑनलाईन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट से वर्ष 2019 से वर्ष 2021 तक की अवधि में ऑनलाईन चाकू/छुरी खरीदी करने वाले व्यक्तियों की सूची मंगाई गई, जो जिला जशपुर के विभिन्न थाना/चौकी क्षेत्र के कुल 349 लोगों ने चाकू/छुरी मंगाई थी. इन सभी लोगों से ऐसे आपत्तिजनक चाकू/छुरी की बरामदगी हेतु जिला जशपुर के चारों अनुविभाग में अलग‐अलग टीम गठित की गई, जिन्होनें 349 में से 204 चाकू/छुरी बरामद किया गया है, शेष 145 चाकू छुरी गुम/खराब हो चुके थे।

अनुविभाग जशपुर के टीम नंबर 1 में प्रधान आरक्षक निर्मल बड़ा एवं आरक्षक 217 बसंत खुंटिया एवं टीम नंबर 2 में सहायक उप निरीक्षक नरेन्द्र सिंह एवं आरक्षक 440 जेवियर तिग्गा को कुल 115 नग चाकू/छुरी बरामद करने हेतु दिया गया था जिसमें से टीम नंबर 1 एवं 2 के द्वारा कुल 69 नग बरामद किया गया।

अनुविभाग कुनकुरी के टीम नंबर 1 में प्रधान आरक्षक परमजीत सिंह एवं आरक्षक 403 नंदलाल यादव एवं टीम नंबर 2 में उप निरीक्षक प्रदीप सिदार एवं आरक्षक 681 रामसागर नायक को कुल 90 नगचाकू/छुरी बरामद करने हेतु दिया गया था जिसमें से टीम नंबर 1 एवं 2 के द्वारा कुल 54 नग बरामद किया गया।

अनुविभाग पत्थलगांव  के टीम नंबर 1 में सहायक उप निरीक्षक उमेश प्रभाकर एवं आरक्षक 667 देव सिंह एक्का एवं टीम नंबर 2 में सहायक उप निरीक्षक रामनाथ राम एवं आरक्षक 310 निर्मल नाग को कुल 88 नग चाकू/छुरी बरामद करने हेतु दिया गया था जिसमें से टीम नंबर 1 एवं एवं 2 के द्वारा कुल 55 नग बरामद किया गया।

अनुविभाग बगीचा के टीम नंबर 1 में प्रधान आरक्षक 323 रामानुजम पाण्डेय एवं आरक्षक 685 मुकेश पाण्डेय एवं टीम नंबर 2 में सहायक उप निरीक्षक देवनारायण यादव एवं आरक्षक 747 उमेश भारद्वाज को कुल 56 नग चाकू/छुरी बरामद करने हेतु दिया गया था जिसमें से टीम नंबर 1 एवं 2 के द्वारा कुल 26 नग बरामद किया गया।

इस कार्यवाही में सायबर सेल में पदस्थ उप निरीक्षक नसरूद्दीन अंसारी, प्रधान आरक्षक हरिशंकर राम, आरक्षक सोनसाय भगत अनिल सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उपरोक्त टीम में शामिल सभी अधिकारी कर्मचारी को पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल द्वारा प्रशस्ति-पत्र देकर उत्साहवर्द्धन किया गया। जिला पुलिस जशपुर आमजन से अपील करती है कि ऐसे हथियार जो आर्म्स एक्ट की श्रेणी में आते है, अपने पास न रखें एवं उसका उपयोग न करें।

 सायबर की पाठशाला

जिला जशपुर के विभिन्न थानों एवं चौकी क्षेत्रों की भोली भाली जनता को विभिन्न प्रकार के स्कीम व प्लेटफार्म्स में पैसों का लालच देकर जनता के साथ ऑनलाईन ठगी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। इन ठगी के शिकार लोगों की शिकायत को जशपुर पुलिस द्वारा ऑनलाईन रजिस्टर्ड किया जा रहा है, अभी तक कुल 99 शिकायतें दर्ज की गई है। आम जनता का कुल 281214 रूपये होल्ड कराया गया है, जिसे पीड़ितों के खाते में वापस कराने की प्रक्रिया की जा रही है और आम जनता में सायबर ऑनलाईन ठगी से बचने एवं इसके शिकार होने से बचने हेतु सायबर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। विश्वास अभियान के अंतर्गत जिले में विभिन्न स्थानों में विश्वास की चौपाल लगाकर पण्डरापाठ क्षेत्र में एवं अन्य क्षेत्रों में महिला जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है एवं ग्राम रक्षा समिति के गठन के कार्यक्रम भी चालू है और इसी क्रम में विश्वास अभियान के अंतर्गत सायबर जागरूकता के लिए सायबर की पाठशाला प्रत्येक थाना/चौकी क्षेत्र के ग्रामों में चलाया जाएगा।