कमिश्नर डॉक्टर संजय अलंग ने मेधावी छात्रा कुमारी दीपाली का किया सम्मान, दी शुभकामनाएं !

Advertisements
Advertisements

दसवीं की प्रावीण्य सूची में पूरे राज्य में 8 वां स्थान प्राप्त कर जिले एवं संभाग का बढ़ाया गौरव

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

कमिश्नर डॉ. संजय अलंग से आज यहां उनके कार्यालय कक्ष में जांजगीर चाम्पा जिले की मेधावी छात्रा कुमारी दीपाली सूर्यवंशी ने सौजन्य मुलाकात की। कुमारी दीपाली ने माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा घोषित कक्षा दसवीं की प्रावीण्य सूची में पूरे राज्य में 8 वां स्थान प्राप्त कर जिले एवं संभाग का गौरव बढ़ाया है। उन्हें सभी विषयों में विशेष प्रावीण्यता के साथ 97.17 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं।

डॉ. अलंग ने गुलदस्ता एवं पदक से दीपाली का सम्मान किया और उनका मुंह मीठा कराया। उन्होंने दीपाली का भविष्य के लिए कैरियर मार्गदर्शन करते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि कुमारी दीपाली अत्यंत गरीब परिवार से ताल्लुक रखती है। उनके पिता लखनलाल सूर्यवंशी राजमिस्त्री का काम कर परिवार का गुजर-बसर करते हैं। कुमारी दीपाली ने दसवीं की पढ़ाई सरस्वती शिशु मंदिर नैला-जांजगीर से पूर्ण की है। इस अवसर पर दीपाली की माता श्रीमती शकुन्तला सूर्यवंशी, पिता लखन सूर्यवंशी सहित उनके परिवारजन उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!