निलियम पुलिस कॉलोनी व सभी थाना/चौकी में पदस्थ पुलिस परिवारों से रुबरु हुये पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीगण
May 18, 2022पुलिस कालोनियों में निवासरत बच्चों के लिये समर-कैम्प का आयोजन तथा कोचिंग की व्यवस्था करने हेतु आम सहमति बनी
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
जांजगीर चाम्पा जिले में कार्यरत सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के परिजनों से पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस सम्मान कार्यक्रम के अंतर्गत मुलाकात की। सम्मेलन में निलियम कॉलोनी में निवासरत पुलिस परिवार के सदस्यगण उपस्थित रहे, जिनसे जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी रूबरू होकर उनकी समस्याओं के बारे में चर्चा किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी कॉलोनी वासियों से समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने के बाद उनकी समस्याओं का निराकरण करने यथासंभव प्रयास करने आश्वसन दिया गया।
निलियम कॉलोनी वासियों द्वारा प्रमुख रूप से पानी व साफ-सफाई की समस्या तथा सीसीटीवी लगवाने की आवश्यकता को रखा गया जिसका निराकरण करने आश्वासन दिया गया। टीसीएल कॉलेज के सामने स्थित पुलिस कॉलोनी में निवासरत परिवारों द्वारा बाउंड्रीवाल का निर्माण, हैंडपम्प, बच्चों के लिये गार्डन तथा पानी निकासी के लिये नाली निर्माण करने संबंधी बातों को रखा गया, जिसका निराकरण जल्द से जल्द करने आश्वासन दिया गया। पुलिस परिवार के सदस्यों द्वारा कॉलोनी में सड़क निर्माण व स्टेज निर्माण कराने अनुरोध किया गया।
इसी प्रकार जिले के सभी थाना/चौकी परिसर में निवासरत पुलिस परिवारों के सदस्यों से प्रभारी अधिकारी द्वारा बैठक कर उनकी समस्याओं के बारे जानकारी एकत्र किया गया। थानों/चौकी में निवासरत पुलिस परिवारों द्वारा प्रमुख रूप से पानी, बिजली, सड़क की समस्या सम्बन्धी बातों को रखा गया। समस्याओं को सुनने के बाद उसके निराकरण हेतु पुलिस परिवार के सदस्यों के साथ आपसी तालमेल हेतु कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया। पुलिस कालोनियों में निवासरत बच्चों के लिये समर-कैम्प का आयोजन तथा कोचिंग की व्यवस्था करने आम सहमति बना।
पुलिस कालोनी में निवासरत परिवारों की प्रमुख समस्या पानी की होने से सर्व सम्मति से बोर खनन कराने की बात को रखकर समाधान करने आश्वस्त किया गया। थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर समस्याओं का शीघ्र निराकरण कराने आश्वासन दिया गया।
इस बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी, CSEB, PWD के अधिकारी, नगर पंचायत/नगर पालिका में अधिकारीगण, ग्राम के सरपंच/पंच रक्षित निरीक्षक प्रदीप कुमार जोशी, सभी थाना/चौकी प्रभारी तथा पुलिस परिवार के सदस्यगण की उपस्थिति रही।