जशपुर कलेक्टर की अध्यक्षता में नगरीय क्षेत्र के बाकी नदी की संरक्षण एवं साफ-सफाई के संबंध में हुई बैठक

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत के सभागार में जशपुर नगरीय क्षेत्र के बाकी नदी की संरक्षण एवं साफ-सफाई के विषय पर चर्चा हेतु बैठक आयोजित हुई। उन्होंने नदी की साफ-सफाई हेतु जशपुर वासियों से श्रमदान कर सहयोग की अपील की। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री के.एस.मण्डावी, ईई जल संसाधन विभाग श्री विजय जामनिक, सीएमओ जशपुर सुश्री ज्योत्सना टोप्पो सहित जशपुर के गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण, समाजसेवीगण उपस्थित थे।

कलेक्टर ने विभिन्न चरणों में नदी के सरंक्षण पर कार्य हेतु स्थान का चिन्हांकन करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बांकी नदी पुल से लेकर संजय निकुंज तक श्रमदान से कचरे की साफ-सफाई, गाद निकासी, समतलीकरण के कार्य किया जाना है। उक्त कार्य में आमजन एवं ठेकेदार की भी भागीदारी सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर ने नदी किनारे की जमीन का सीमांकन कार्य व नक्शा दुरूस्ती के कार्य करने के लिए कहा। इस हेतु विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने एवं विभिन्न विभागों को जिम्मेदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!