मोदी सरकार की गलत नीति के कारण थोक महंगाई दर ने 15 प्रतिशत से ऊपर लगाई छलांग – वंदना राजपूत

मोदी सरकार की गलत नीति के कारण थोक महंगाई दर ने 15 प्रतिशत से ऊपर लगाई छलांग – वंदना राजपूत

May 18, 2022 Off By Samdarshi News

केंद्र सरकार की असफल नीतियों के कारण महिलाओं के घर का बजट चौपट हो गया

मोदी सरकार केवल चंद उद्योगपतियों का भला करने के लिये गरीबों का गला काट रही है

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

अप्रैल में थोक महंगाई दर 15.8 फीसदी के ऊपर होने पर केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि महंगाई की दर उच्चतम स्तर पर पहुँच गई है और इधर मोदी सरकार गहरी निंद्रा में है, बेतहाशा महंगाई दिखाई नही दे रहा है। जनता को महंगाई के मोर्चे पर एक के बाद एक बड़े झटके लग रहे है। मोदी सरकार की गलत नीति के कारण महिलाओं के घर का बजट बिगड़ गया है। महिला बहनों से महंगाई कम करने का वादा करके सत्ता हासिल किया। मोदी ने जब से केंद्र की बागडोर संभाली है तब से महंगाई हर रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के साथ-साथ दैनिक जीवन के हर आवश्यक वस्तुओं के दाम में बेतहाशा महंगाई बढ़ती जा रही है। आज मोदी सरकार से महिला बहनें सवाल कर रही है मोदी जी महंगाई कम करने का वादा किया था, लेकिन मोदी सरकार ने यूपीए सरकार में 400 रुपए मिलने वाले सिलेंडर को 1100 रुपए कर दिये। 71 रुपये प्रति लीटर मिलने वाले पेट्रोल को 112 रुपये कर दिये। 70 रुपए लीटर था सरसों का तेल वो अब 180 हो गया है। खाद्य फल्ली तेल जो 70 रुपए प्रति लिटर था अब 200 रुपए लीटर हो गया। राहर दाल 65 रुपए प्रति किलो मिलता था अब 130 रुपए हो गया। बिस्कुट जो 15 मे मिलता था ओ 40 रुपये हो गया। हर एक किचन के समान में महंगाई ने कहर ढाया है। आमदनी बढ़ती नही लेकिन खर्चे तो बढ़ते ही जा रहे है। अच्छे दिन का झूठा वादा किया था मोदी ने। महिलाएं बड़े आशा से वित्त मंत्री सीता रमण, स्मृति ईरानी, सरोज पांडे, रेणुका सिंह से भी उम्मीद लगाये हुए थे कि महिला होने के नाते महिलाओं के तकलीफ सुलझायेगें, लेकिन ये सब को तो महिलाओं के तकलीफ से कोई लेना देना नही है, बस अपनी कुर्सी प्यारी है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि केंद्र सरकार की नियत ही नही है महंगाई को कम व नियंत्रित करने की, इसलिए बेलगाम महंगाई को रोकने के लिये एक भी आवश्यक कदम नही उठाया जा रहा है। मोदी सरकार केवल चंद उद्योगपतियों का भला करने के लिये गरीबों का गला काट रहे हैं।