नेशनल हाईवे 49 पर मुख्य मार्ग तिलई में चक्का जाम करने वाले आरोपीगण हुए गिरफ्तार, आम नागरिकों का आवागमन हुआ था बाधित

Advertisements
Advertisements

थाना जांजगीर में आरोपियों के विरुद्ध भादवि की धारा 147,341 में अपराध क्रमांक 309/22 हुआ था पंजीबद्ध

बिना अनुमति के धरना, रैली, चक्का-जाम, आंदोलन नहीं करने के सम्बन्ध में राज्य शासन द्वारा पूर्व में आदेश जारी किया गया था और कड़ाई से पालन करने निर्देशित किया गया था।

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दिनांक 7 मई 22 की दोपहर को नेशनल हाईवे 49 ग्राम तिलई उत्तम फ़ूड इंडस्ट्रीज के पास कुछ लोगो द्वारा इंडस्ट्री में घायल कर्मचारी के मुआवजा की मांग को लेकर चक्काजाम किया गया था, जिससे आम नागरिकों को आवागमन में परेशानी हो रही थी। सरपंच ओमप्रकाश यादव के नेतृत्व में  कुछ लोग चक्काजाम कर दिए थे, जिससे नेशनल हाईवे आवागमन बाधित हो रहा था, जिसमें अपराध धारा सदर का पाए जाने से थाना जांजगीर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

नेशनल हाईवे में चक्काजाम करने वाले आरोपी (1) गजेंद्र कुमार सा. तिलई (2) देवराज (3) लव कुमार (4)  राजकुमार(5) सुखसागर उर्फ सागर(6) कांति बाई उर्फ कुंती(7) रानी(8) संतोष सभी निवासी तिलई थाना जांजगीर एवं अन्य के विरुद्ध अपराध क्रमांक 309/22 धारा 147,341 भादवि कायम किया गया। प्रकरण में थाना जांजगीर द्वारा दिनांक 19 मई 22 को मामले के नामजद आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार किया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उमेश साहू एवम थाना जांजगीर स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!