दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कुमार द्वारा वैगन रिपेयर शॉप, (WRS) रायपुर एवं जनरल स्टोर डिपो (जी.एस.डी) का किया गया निरीक्षण

Advertisements
Advertisements

36 प्रकार के औषधीय गुणकारी पौधों से युक्त संजीवनी वाटिका का किया उद्घाटन और वृक्षारोपण

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कुमार ने दिनांक 20 मई 2022 को वैगन रिपेयर शॉप (डब्ल्यू.आर.एस.) रायपुर एवं जनरल स्टोर डिपो (जी.एस.डी) का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने सर्वप्रथम जनरल स्टोर डिपो (जी.एस.डी) रायपुर का निरीक्षण किया, जनरल स्टोर डिपो के मुख्य सामग्री प्रबंधक शिव शंकर लकड़ा द्वारा जनरल स्टोर डिपो के विभिन्न सेक्टरों में रखे सामग्री की व्यवस्थाओं, उनके आदान-प्रदान की व्यवस्था, रखरखाव की सावधानियां, अग्निशामक यंत्रों की व्यवस्थाओं के बारे में बताया गया। महाप्रबंधक आलोक कुमार ने संजीवनी वाटिका का उद्घाटन किया इस वाटिका में 36 प्रकार के औषधीय गुणकारी पौधे एवं स्क्रैप से बनी कलाकृतियां भी लगी हैं, महाप्रबंधक एवं अधिकारियों द्वारा वहाँ वृक्षारोपण भी किया गया।

इसके पश्चात महाप्रबंधक आलोक कुमार द्वारा वैगन रिपेयर शॉप (डब्ल्यू आर एस) रायपुर का निरीक्षण किया गया, महाप्रबंधक महोदय ने नवनिर्मित डीजल जनरेटर सेट, कंप्रेसर हॉउस, कार्ट्रिज टेपर रोलर बेयरिंग Cartridge Taper roller bearings (CTRB) सेक्शन का उद्घाटन किया। मुख्य कारखाना प्रबंधक रायपुर सुबोध चौधरी की अगुआई में पूरे वैगन रिपेयर शॉप में मरम्मत होने वाली कार्यप्रणाली का बारीकी से जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने वैगन रिपेयर शॉप के बॉडी वन, बॉडी टू, एयर ब्रेक, व्हील शॉप में उपयोग किये जाने वाले औजारों एवं मशीनों का निरीक्षण किया। इसी कड़ी में महाप्रबंधक महोदय ने स्क्रैप से बने गेटवे ऑफ़ इंडिया गार्डन की प्रशंसा की एवं उनके द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया हैं। वैगन रिपेयर शॉप से संबंधित विभिन्न यूनियनों के प्रतिनिधियों ने महाप्रबंधक से मुलाकात की।

मुख्य कारखाना प्रबंधक सुबोध चौधरी ने स्लाइड प्रेजेंटेशन के माध्यम से वैगन रिपेयर शॉप के बारे में बताया कि यह 500 एकड़ में फैला हुआ 1968 में स्थापित हुआ वर्कशॉप है, जिसकी प्रति माह वैगन क्षमता लगभग 400 वैगन है। अधिकारियों से परिचयात्मक चर्चा के बाद महाप्रबंधक महोदय ने कर्मचारियों के रिफ्रेशर कोर्स, स्किल डेवलपमेंट पर जोर दिया तथा कर्मचारियों, सुपरवाइजरो एवं अधिकारियों को अपने-अपने स्तर पर अपने कार्यों में गुणवत्ता के साथ बेहतरीन आउटपुट नवीन तरीकों को अपनाकर कार्य निष्पादन की सलाह दी।

उन्होंने कहा कि यह वर्कशॉप अच्छा है और बेहतरीन तैयारियां होनी चाहिए मैनेजमेंट की सक्रिय भागीदारी से और अच्छे परिणाम मिलेंगे। उन्होंने वर्कशॉप की कार्यप्रणाली को और बेहतरीन बनाने के लिए भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया साधन-संसाधनों का तकनीकी उपयोग कर ज्यादा से ज्यादा दक्षतापूर्वक वैगन रिपेयरिंग की बात कहीं वैगन रिपेयर शॉप को भारतीय रेलवे में एक आदर्श वर्कशॉप के रूप में बनाये जाने हेतु अपनाए जाने वाले सुझावों एवं कर्मचारियों के कल्याणकारी हितों पर अधिकारियों के साथ आवश्यक चर्चा की। इस निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक आलोक कुमार एवं बिलासपुर मुख्यालय के  प्रधान विभागाध्यक्ष तथा मंडल रेल प्रबंधक, रायपुर श्याम सुंदर गुप्ता, मुख्य कारखाना प्रबंधक रायपुर सुबोध चौधरी, महाप्रबंधक के सचिव हिमांशु जैन एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!