राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुनकुरी क़े किसानों को दी 4.62 करोड़ रु पहली किस्त की सौगात, कुनकुरी विधानसभा क़े 4865 किसान होंगे लाभान्वित

Advertisements
Advertisements

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर किसानों, कृषि मजदूरों, पशुपालकों और महिला समूहों क़े खाते में अंतरित हुई राशि

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर आज छत्तीसगढ़ राज्य के किसानों, भूमिहीन कृषि मजदूरों, पशुपालकों एवं समूह से जुड़ी महिलाओं को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी सौगात दी हैं

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में संसदीय सचिव कार्यक्रम में ऑनलाइन शामिल हुए।उन्होंने बताया कि कुनकुरी विधानसभा क़े 4865 किसानों, भूमिहीन कृषि मजदूरों, पशुपालकों और गौठानों से जुड़ी समूह की महिलाओं को 4.62 करोड़ की प्रथम किस्त की राशि  सीधे उनके बैंक खातों में अंतरण किया।संसदीय सचिव यू. डी. मिंज अपने कुनकुरी विधानसभा क़े किसानों को 4.62 करोड़ की प्रथम किस्त की राशि  सीधे उनके बैंक खातों में अंतरण होने पर उन्हें शुभकामनायें दी.

उन्होंने कहा कि आज पूर्व प्रधानमंत्री स्व श्री राजीव गाँधी क़े पुण्यतिथि क़े दिन किसानों कों पहली किस्त की राशि जारी की है. छत्तीसगढ़ सरकार की सबके लिए न्याय की मंशा के अनुरूप राज्य में संचालित राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण कृषि भूमिहीन मजदूर न्याय योजना और गोधन न्याय योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को राशि वितरण कर रही है

संसदीय सचिव ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत खरीफ वर्ष 2021-22 की पहली किस्त के रूप में किसानों को 1720 करोड़ 11 लाख रुपए, राजीव गांधी ग्रामीण कृषि भूमि मजदूर न्याय योजना के तहत 71 करोड़ 8 लाख रुपये तथा गोधन न्याय योजना के तहत पशुपालकों, गौठान समितियों और महिला समूहों को 13 करोड़ 31 लाख रुपए ऑनलाइन अंतरित किया है.

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!