मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजीव गांधी ग्रामीण कृषि भूमिहीन मजदूर न्याय योजना अंतर्गत सहायता राशि का किया भुगतान, जशपुर जिले के 4702 कृषि मजदूर के प्रथम किश्त के रूप में 94 लाख 4 हजार राशि की गई अंतरित

May 21, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर आज छत्तीसगढ़ राज्य के किसानों, भूमिहीन कृषि मजदूरों, पशुपालकों एवं समूह से जुड़ी महिलाओं को बड़ी सौगात मिली। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम से राज्य के 26 लाख 68 हजार से अधिक किसानों, भूमिहीन कृषि मजदूरों, पशुपालकों और गौठानों से जुड़ी समूह की महिलाओं को 1804 करोड़ 50 लाख रुपए की राशि का सीधे उनके बैंक खातों में अंतरण किया गया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूरों को मदद देने के उद्देश्य से संचालित राजीव गांधी ग्रामीण कृषि भूमिहीन मजदूर न्याय योजना के तहत आज प्रदेष के 3 लाख 55 हजार 402 हितग्राहियों को प्रथम किस्त के रूप में 71 करोड़ 8 लाख 4 हजार की राशि जारी की है। इसी कड़ी में जषपुर जिले के पंजीकृत 4702 हितग्राहियों के खाते में प्रथम किष्त के रूप में 94,04,000 की राषि अंतरण किया गया है। जिसके अंतर्गत जनपद पंचायत जषपुर के 264, मनोरा के 206, दुलदुला के 289, कुनकुरी के 648, कांसाबेल के 248, फरसाबहार के 705, बगीचा के 395 एवं पत्थलगांव के 1710 हितग्राहियों के खातें में 2-2 हजार की राषि अंतरित की गई है। गौरतलब है कि इस योजना के तहत अब भूमिहीन परिवारों को प्रति वर्ष 7 हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी जा रही है। हितग्राहियों ने प्रदेष सरकार की सराहनीय योजना की प्रषंसा करते हुए योजना के तहत् सहायता राषि प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इससे उन्हें आर्थिक संबल मिलता है।

राशि वितरण के इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ,अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू ,कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ कमलप्रीत सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी , राजस्व सचिव श्री एन.एन एक्का सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। इसी प्रकार जषपुर जिले के मंत्रणा सभाकक्ष में विधायक जषपुर श्री विनय भगत, कलेक्टर श्री रितेष कुमार अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री राजेष अग्रवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री के.एस. मण्डावी, सहित अन्य अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि, किसान, भूमिहीन मजदूर और महिलाएं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे।